जम्मू: जम्मू जिले के अखनूर सब सेक्टर में बीएसएफ की एक निगरानी चौकी (ओपी) पर पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी हुयी जिसके जवाब में भारतीय सैनिकों ने गोली चलायी.
बीएसएफ के एक अधिकारी ने आज बताया, ‘‘पाकिस्तान की तरफ से आज घात लगाकर गोलीबारी की कोशिश हुयी. मलजोधा सीमा ओपी पर गोली से निशाना बनाया गया.’’ ओपी पर तैनात जवान बाल-बाल बचने में कामयाब रहे. अधिकारी ने कहा, ‘‘गोलीबारी में कोई हताहत अथवा घायल नहीं हुआ.’’ उन्होंने कहा कि जम्मू जिले के अखनूर सब सेक्टर में सीमा पर गश्ती कर रहे सैनिकों ने जवाब में गोली चलायी. पिछले एक महीने में जम्मू के सीमावर्ती इलाके में अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे भारतीय चौकियों पर पाकिस्तान की ओर से घात लगाकर गोलीबारी की यह तीसरी घटना है.