* आकाशवाणी के लिए 2.16 करोड़ रुपए मंजूर नयी दिल्ली : माओवादी दुष्प्रचार का मुकाबला करने के लिए राष्ट्रीय प्रसारक आकाशवाणी ग्रामीणों और जनजातियों से नक्सली संगठनों से दूर रहने एवं मुख्यधारा में शामिल होने की अपील करते हुए विज्ञापन गीत चलाएगा.नक्सल हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में अन्य केंद्रीय एवं राज्य सरकार की एजेंसियों के साथ […]
* आकाशवाणी के लिए 2.16 करोड़ रुपए मंजूर
नयी दिल्ली : माओवादी दुष्प्रचार का मुकाबला करने के लिए राष्ट्रीय प्रसारक आकाशवाणी ग्रामीणों और जनजातियों से नक्सली संगठनों से दूर रहने एवं मुख्यधारा में शामिल होने की अपील करते हुए विज्ञापन गीत चलाएगा.नक्सल हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में अन्य केंद्रीय एवं राज्य सरकार की एजेंसियों के साथ मिलकर कल्याणकारी योजननाएं लागू करने वाले केंद्रीय गृहमंत्रालय ने इस सबसे बड़े और सरकारी रेडियो सेवा के लिए विज्ञापन नीति तथा ऑडियो क्लिप के प्रसारण के लिए 2.16 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं. इन विज्ञापन गीतों में कल्याणकारी योजनाओं को बढ़ावा दिया जाएगा और नक्सलवाद को अस्वीकार किया जाएगा.
राष्ट्रीय मीडिया योजना के तहत प्रसार भारती के लिए यह धनराशि स्वीकार की गयी है. इस योजना के तहत नक्सल हिंसा प्रभावित राज्यों में दो महीने तक विज्ञापन गीत चलाये जाएंगे.