नयी दिल्ली: दिल्ली भाजपा ने आज दावा किया कि उपराज्यपाल नजीब जंग ने दिल्ली के कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर की कथित फर्जी डिग्री को लेकर आप सरकार से रिपोर्ट मांगने का आश्वासन पार्टी को दिया है. भाजपा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर दोहरे मानदंड अपनाने का आरोप लगाया.
दिल्ली में भाजपा के तीनों विधायकों-विजेंद्र गुप्ता, ओ पी शर्मा और जगदीश प्रधान ने जंग को ज्ञापन सौंपकर तोमर को मंत्रिमंडल से बर्खास्त किये जाने की मांग की.
गुप्ता के कार्यालय से जारी बयान के अनुसार, ‘‘जंग ने आज गुप्ता को आश्वासन दिया कि वह दिल्ली सरकार से कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर के कथित फर्जी प्रमाणपत्रों से जुडे मामले में रिपोर्ट मांगेंगे.’’
गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल ने तोमर को नैतिक आधार पर इस्तीफा देने के लिए कहने के बजाय कोई कार्रवाई नहीं करना ठीक समझा.