नयी दिल्ली: संसद ने आज उत्तर प्रदेश में रायबरेली जिले के के फुर्सतगंज में राजीव गांधी राष्ट्रीय विमानन विश्वविद्यालय स्थापित करने के उद्देश्य से लाए गए एक विधेयक को मंजूरी दे दी.अपने तरह का पहला राष्ट्रीय विमानन विश्वविद्यालय कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के चुनाव क्षेत्र रायबरेली में स्थापित किया जाएगा. विधेयक को आज राज्यसभा में बिना चर्चा के पारित कर दिया गया. लोकसभा इसे कल संक्षिप्त बहस के बाद पारित कर चुकी है.
विधेयक में फुर्सतगंज में 26 एकड़ के भूखंड पर स्थापित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी में इस केंद्रीय विश्वविद्यालय को स्थापित करने का प्रावधान है. यह विश्वविद्यालय नागरिक उड्डयन मंत्रलय के प्रशासनिक नियंत्रण वाला एक स्वायत्तशासी निकाय होगा. 12वीं पंचवर्षीय योजना में इसके लिए 202 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है, जिसमें से केंद्र सरकार 80 करोड़ रुपये पहले ही स्वीकृत कर चुकी है. विधेयक के उद्देश्यों और कारणों में कहा गया है कि हवाई यातायात, सुरक्षा, संरक्षा और नियामक के क्षेत्रों में तकनीकी और प्रबंधन संबंधी प्रशिक्षण देने के लिए कोई विश्वसनीय संस्था न होने की वजह से इस विश्वविद्यालय की जरुरत महसूस की गई. इस विश्वविद्यालय में वैमानिकी संबंधी अध्ययन को बढ़ावा दिया जाएगा. साथ ही वैमानिकी प्रबंधन, नियमन और नीति, वैमानिकी इतिहास, विज्ञान एवं इंजीनियरिंग, वैमानिकी कानून, वैमानिकी सुरक्षा एवं संरक्षा तथा वैमानिकी दवाओं जैसे उभरते क्षेत्रों पर केंद्रित प्रशिक्षण एवं अनुसंधान पर भी जोर दिया जाएगा.