कानपुर: इलाके में प्रेस और पुलिस लिखकर घूमते वाहनों के खिलाफ विशेष चेकिंग अभियान चलाकर यह पता करने की कोशिश की जाएगी कि इनमें सवार लोग वाकई मीडिया या पुलिस से जुडे हैं या नहीं.
Advertisement
पुलिस और प्रेस लिखे वाहनों की होगी खास जांच
कानपुर: इलाके में प्रेस और पुलिस लिखकर घूमते वाहनों के खिलाफ विशेष चेकिंग अभियान चलाकर यह पता करने की कोशिश की जाएगी कि इनमें सवार लोग वाकई मीडिया या पुलिस से जुडे हैं या नहीं. फर्जी पत्रकार और दो होमगार्ड के एक गिरोह के प्रेस लिखे एक वाहन में सवार होकर लूटपाट की घटनाओं को […]
फर्जी पत्रकार और दो होमगार्ड के एक गिरोह के प्रेस लिखे एक वाहन में सवार होकर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने की बात सामने आने के बाद यह अभियान चलाने का फैसला किया गया. कानपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक :एसएसपी: शलभ माथुर ने आज बताया कि पुलिस ने कल एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो प्रेस लिखे वाहन का प्रयोग करते थे और लूटपाट करने के बाद घटनास्थल से आराम से फरार हो जाते थे. इसे देखते हुए आज से पुलिस और प्रेस लिखे वाहनों की विशेष जांच करने का फैसला किया गया.
उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान ऐसी गाडियां की भी जांच की जाएगी, जिनके पीछे या नंबर प्लेट पर किसी पार्टी या संगठन का नाम लिखा होता है. वाहन के सही कागज न मिलने पर वाहन मालिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement