कोच्चि-कोझीकोड, केरल: केरल पुलिस के एक महानिरीक्षक आज एलएलएम की परीक्षा में कथित रुप से नकल करते हुए पकडे गए जिसके बाद गृहमंत्री रमेश चेन्नीथला ने उनसे तुरंत अनिवार्य अवकाश पर जाने को कहा है.
कथित रुप से नकल करते पकडे गए त्रिशुर रेंज के महानिरीक्षक टी. जे. जोस ने हालांकि इन आरोपों से इनकार किया है. अधिकारी ने कहा कि उन्होंने परीक्षा दी है और कल भी परीक्षा में बैठेंगे.
कोझीकोड में आज चेन्नीथला ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘घटना केरल और केरल पुलिस का अपमान है. पुलिस महानिरीक्षक को तुरंत अनिवार्य अवकाश पर जाने को कहा गया है.’’ उन्होंने कहा कि घटना की जांच अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (उत्तर) शंकर रेड्डी करेंगे और जितनी जल्दी संभव हो रिपोर्ट सौपेंगे.