कुंभकोंणम (तमिलनाडु) : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर ने आज यहां कहा कि कांग्रेस अगला चुनाव जीतेगी और राहुल गांधी अगले प्रधानमंत्री बनेंगे. उन्होंने यहां संवाददाताओं को बताया ‘कांग्रेस अगला चुनाव जीतेगी और राहुल गांधी अगले प्रधानमंत्री बनेंगे.’ कांग्रेस उपाध्यक्ष द्वारा संसद में नरेंद्र मोदी की सरकार को ‘सूट-बूट की सरकार’ कहे जाने के संदर्भ में अय्यर ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार संपन्न लोगों के लिए है.
मछुआरों की समस्या के बारे में उन्होंने कहा कि यह एक राष्ट्रीय मुद्दा है और विदेश मंत्रालय को श्रीलंका के साथ बात करनी चाहिए और समस्या सुलझानी चाहिए. उनके अनुसार, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने संसद में कहा था कि मछुआरों की समस्या बातचीत के जरिये सुलझाई जाएगी ‘लेकिन अभी तक कोई कार्य योजना नहीं है.’