नयी दिल्ली : मोगा में एक लडकी से छेड़छाड़ और चलती बस से धक्का देने के मामले में केंद्र राज्य सरकार से रिपोर्ट मिलने के बाद आवश्यक कदम उठाएगा. राज्य में सत्तारुढ बादल परिवार के स्वामित्व वाली कंपनी की बस में यह घटना हुई थी.
महिलाओं से जुडे मामलों में सावधानी के साथ टिप्पणी करने की वकालत करते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरेन रिजीजू ने कहा, जब महिलाओं से जुडी घटनाओं की बात आती है तो हम सभी को बहुत अधिक सावधानी बरतनी चाहिए. यही बात है कि गृह मंत्रालय ने रिपोर्ट मांगी है और रिपोर्ट मिलने से पूर्व , हम प्रतिक्रिया देने की स्थिति में नहीं होंगे.
उन्होंने कहा, लेकिन मुझे विश्वास है कि पंजाब सरकार उचित कदम उठाएगी. उन्होंने साथ ही कहा कि यदि केंद्र को रिपोर्ट मिलने के बाद लगता है कि उचित कदम नहीं उठाए गए हैं तब जरुरी परामर्श या सुझाव दिया जाएगा. रिजीजू ने कहा, लेकिन अभी , जब मामला सीधे राज्य सरकार के तहत है , तो गृह मंत्रालय के लिए प्रतिक्रिया देना उचित नहीं होगा.
केंद्र ने पिछले गुरुवार को पंजाब सरकार से घटना पर रिपोर्ट मांगी थी. आलोचनाओं से घिरे पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने पंजाब के पटियाला में संवाददाताओं से कहा, यह घटना असहनीय है. ऐसे हालात में लड़की की मौत मेरे लिए बहुत दर्दनाक है मैं मोगा जा रहा हूं (लड़की के परिजनों से मिलने).