22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस में शामिल हुए लोकप्रिय गायक दलेर मेहंदी

नयी दिल्ली: विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी दिल्ली कांग्रेस की चमक लोकप्रिय गायक दलेर मेहंदी सहित कई अन्य जाने माने लोगों के उसमें शामिल होने से और बढ़ गई. मेहंदी के अलावा बहुजन समाज पार्टी के दो विधायक राम सिंह नेताजी और मोहम्मद आसिफ, एनसीपी के पूर्व विधायक राम सिंह बिधूड़ी और भाजपा के […]

नयी दिल्ली: विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी दिल्ली कांग्रेस की चमक लोकप्रिय गायक दलेर मेहंदी सहित कई अन्य जाने माने लोगों के उसमें शामिल होने से और बढ़ गई.

मेहंदी के अलावा बहुजन समाज पार्टी के दो विधायक राम सिंह नेताजी और मोहम्मद आसिफ, एनसीपी के पूर्व विधायक राम सिंह बिधूड़ी और भाजपा के पूर्व पार्षद वी. के. मल्होत्रा भी आज कांग्रेस में शामिल हुए.कांग्रेस नेताओं ने कहा कि और पार्षदों के जल्दी ही पार्टी में शामिल होने की संभावना है.

दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा, ‘’पांच लोगों के शामिल होने के बाद हमें शक्ति मिली है. इनमें से दो वर्तमान विधायक हैं और दलेर मेहंदी भी शामिल हुए हैं. हम देखते हैं कि सभी धर्म के लोग और जिनकी कांग्रेस की विचारधारा में आस्था है सभी पार्टी में शामिल हो रहे हैं.’’यह पूछने पर कि क्या पार्टी में शामिल हुए लोग चुनाव में प्रत्याशी होंगे मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव पास आने पर पार्टी इस संबंध में विचार करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें