नयी दिल्ली : राफेल विमानों के सौदे के तहत फ्रांसीसी रक्षा कंपनी डसॉल्ट एविएशन भारत की सरकारी इकाई हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) अथवा किसी निजी कंपनी के साथ संयुक्त उद्यम कर सकती है ताकि इस लडाकू विमान के निर्माण को आगे बढाने के लिए यहां एक आधार तैयार किया जा सके.
Advertisement
राफेल सौदाः डसॉल्ट के साथ संयुक्त उद्यम स्थापित कर सकती है भारतीय कंपनी
नयी दिल्ली : राफेल विमानों के सौदे के तहत फ्रांसीसी रक्षा कंपनी डसॉल्ट एविएशन भारत की सरकारी इकाई हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) अथवा किसी निजी कंपनी के साथ संयुक्त उद्यम कर सकती है ताकि इस लडाकू विमान के निर्माण को आगे बढाने के लिए यहां एक आधार तैयार किया जा सके. रक्षा सूत्रों ने कहा […]
रक्षा सूत्रों ने कहा कि इस कदम से न सिर्फ फ्रांसीसी कंपनी को निर्माण की दर को तेज करने की अनुमति मिलेगी, बल्कि भारत में अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा करने में भी उसे मदद मिलेगी. यह बिक्री की कुल कीमत का 30-50 फीसदी हो सकता है.
इसे रक्षा क्षेत्र में मेक इन इंडिया श्रेणी के तहत पहला बडा कदम माना जाएगा. इस कदम का मतलब यह भी होगा कि फ्रांसीसी कंपनी को उस स्थिति में बेहतर मौका मिलेगा जब भारत सरकार शुरुआती तौर पर 36 विमानों की खरीद को लेकर बनी सहमति से अलग और अधिक विमानों को लेने का फैसला करती है.
सूत्रों ने कहा कि साझा उद्यम से डसॉल्ट एविएशन को भारत में उत्पाइन इकाइयां स्थापित करने की अनुमति मिल जाएगी. साझा उद्यम में एचएल अथवा निजी क्षेत्र की कोई कंपनी हो सकती है. अभियान और रखरखाव के नजरिए से भी इन निर्माण इकाइयों से भारतीय वायुसेना को मदद मिलेगी.
रक्षा सूत्रों का कहना है कि आगामी छह मई को फ्रांस के रक्षा मंत्री ज्यां येवेस ली द्रियान की अपने भारतीय समकक्ष मनोहर पर्रिकर एवं राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात के दौरान इन मुद्दों पर चर्चा होगी. फ्रांस के रक्षा मंत्री आगामी पांच मई को कतर से भारत रवाना होंगे ताकि तौर-तरीकों को अंतिम रुप दिया जा सके. भारत रॉफेल लडाकू विमान की जल्द से जल्द उपलब्धता चाहता है.
सूत्रों ने कहा, यह दौरा उस सौदे के व्यापक आयामों को तय करने के लिए है जिसके तहत अनुबंध पर हस्ताक्षर किए जाने हैं. फ्रांसीसी सूत्रों ने कहा कि वे किसी भी विचार को लेकर तैयार हैं लेकिन अभी तक कुछ तय नहीं हुआ है.
उन्होंने कहा, हमें यह देखना होगा कि मुलाकात कैसी होती है तथा फिर इसको लेकर जानकारी लेंगे कि क्या किया जा सकता है. हम सभी विचारों को लेकर तैयार हैं. कुछ न कुछ किया जाना है. डसॉल्ट ने हाल ही में कतर से 24 रॉफेल लडाकू विमानों और एमबीडीए मिसाइल का अनुबंध हासिल किया. पिछले महीने भारत और फ्रांस ने रॉफेल विमानों के अनुबंध पर सहमति जताई थी जिसके तहत 37 विमानों की आपूर्ति जल्द की जानी है. इस साल फरवरी में मिस्र ने 24 विमानों की खरीद की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement