24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीमा पर विवाद उठने पर सेना को उससे निपटने की छूट है: एंटनी

नई दिल्लीः चीन द्वारा भारत के लगभग 640 वर्ग किलामीटर पर कब्जे की खबरों को सिरे से नकारते हुए सरकार ने कहा कि एक इंच भूमि भी किसी को नहीं लेने दी जाएगी और सीमा पर सेना को खुला निर्देश है कि कोई मामला उठने पर वह खुद के विवेक से उससे निपटे. रक्षा मंत्री […]

नई दिल्लीः चीन द्वारा भारत के लगभग 640 वर्ग किलामीटर पर कब्जे की खबरों को सिरे से नकारते हुए सरकार ने कहा कि एक इंच भूमि भी किसी को नहीं लेने दी जाएगी और सीमा पर सेना को खुला निर्देश है कि कोई मामला उठने पर वह खुद के विवेक से उससे निपटे.

रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने इस बात को गलत बताया कि सरकार ने अपने सैनिकों को यह निर्देश दिया है कि वह कार्रवाई नहीं करे. उन्होंने कहा, ‘‘सरकार ने :सेना से: कभी नहीं कहा कि सीमा क्षेत्र में कोई विवाद उठने पर कि वह कार्रवाई नहीं करे. हालात की मांग के अनुसार उससे निपटने की उसे छूट है.’’राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष श्याम सरन की रिपोर्ट के संबंध में उठे विवाद पर रक्षा मंत्री ने लोकसभा में दोपहर को दिए बयान पर सदस्यों की ओर से उठाए गए सवालों पर देर रात सदन में दिए स्पष्टीकरण में कहा कि कुछ समय तक भारत की पंहुच से दूर हो गए डेपसंग बल्ज पर चीन का कब्जा नहीं है और इस साल ही भारतीय सेना के गश्ती दल वहां 27 बार गए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें