जालंधर : अमेरिका के इंडियाना प्रांत में शापिंग स्टोर चलाने वाले दो पंजाबियों की कुछ लुटेरों ने गोली मार कर हत्या कर दी और उनकी दुकान से नकदी लूट कर ले गए. उनके परिजनों आज यहां दावा किया.जालंधर के सोढल क्षेत्र निवासी इंदरमोहन सिंह ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि उनके भाई जगतार सिंह (57) तथा उसके सहायक पवन सिंह (23) की गुरुवार की सुबह कुछ लुटेरों ने गोली मार कर हत्या कर दी. सिंह ने बताया कि जगतार इंडियाना प्रांत के अलखार्त में शापिंग स्टोर चलाते थे. गुरुवार की सुबह जब वह अपने सहायक पवन सिंह के साथ दुकान पर पहुंचे तो थोडी ही देर में लुटेरों के एक समूह ने आ कर उनलोगों पर गोली चला दी और वहां रखी नकदी लेकर फरार हो गए.
उन्होंने बताया कि हादसे के बाद जगतार के बच्चों ने अस्पताल ले जाने की कोशिश की लेकिन उन्होंने दम तोड दिया. आज सुबह उन्होंने यहां रहने वाली अपनी मां को इसकी सूचना दी है. यह पूछे जाने पर कि क्या वहां कोई पुलिस कार्रवाई हो रही है इस पर उन्होंने कहा कि हमें अभी इसकी सूचना नहीं है और न ही हमने भतीजे से इस बारे में कोई बातचीत की है. वह जल्दी ही अमेरिका जायेंगे. उल्लेखनीय है कि जगतार की एक बेटी, बेटा और बहू अलखार्त में उसके साथ ही रहते हैं जबकि एक बेटा और पत्नी यहां रहती है.