नयी दिल्ली : केंद्र सरकार ने आज कहा कि चीनी घुसपैठ के मुद्दे पर उसके पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है. हालांकि भाजपा ने आरोप लगाया कि सरकार ने ‘‘कमजोर जवाब’’ दिया है.
संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘ रक्षा मंत्री (ए के एंटनी) मीडिया में आयी चीनी घुसपैठ और भारतीय क्षेत्र पर कब्जा जमाने की खबरों पर सदन में बयान देंगे.’’उन्होंने कहा, ‘‘ सरकार के पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है. यह राष्ट्रीय हित और राष्ट्रीय महत्व का विषय है. सब कुछ स्पष्ट किया जाएगा. जब और जहां भी जरुरत होगी,हम इस पर विचार विमर्श करेंगे.’’
भाजपा नेता प्रकाश जावडेकर ने सरकार पर यह कहते हुए हमला बोला है कि सरकार ऐसा दिखा रही है कि जैसे कुछ नही हुआ है लेकिन सीमा से आ रही रिपोर्टों और प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों से पता चलता है कि ‘‘भारतीय सेना को भारतीय क्षेत्र में नियंत्रण रेखा के भीतर के इलाकों में गश्त लगाने से रोका जा रहा है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ चीन सीमा की स्थिति और चीन सीमा से मिल रही रिपोर्टे बहुत परेशान करने वाली हैं.
हम तथा पूरा देश इस बारे में चिंतित है कि सीमा पर क्या हो रहा है.’’ जावडेकर ने कहा, ‘‘ निश्चित रुप से हम मामले को सुलझा सकते हैं. लेकिन सरकार की ओर से तैयारी तथा राजनीतिक इच्छाशक्ति दिखानी होगी. मैं यह नहीं समझ पा रहा हूं कि क्यों सरकार चीन के प्रति इतना कमजोर रुख अपना रही है.’’