नयी दिल्ली:कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (इपीएफओ) शुक्रवार से एक ऑनलाइन सुविधा शुरू करेगा, जिससे उसके पांच करोड़ से अधिक अंशधारक अपने अपने अद्यतन (अपडेटेड) पीएफ खातों को देख सकेंगे.
इपीएफओ के केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त केके जालान ने यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा, ‘हम यह सुविधा शुक्रवार से शुरू कर रहे हैं, जिसके तहत ग्राहक अपने खातों की वास्तविक स्थित जान सकेंगे.’इस नयी सुविधा में ग्राहक अपने खाते की वास्तविक स्थिति जानकर प्रिंट ले सकेगा. जालान ने कहा कि इपीएफओ मांगने पर सालाना पीएफ खाता स्लिप भी जारी करेगा.