मोगा : आम आदमी पार्टी ने मोगा बस कांड को लेकर बादल परिवार के खिलाफ कड़ा रुख अपना लिया है. आप के सांसद भगवंत मान कल पीड़िता से मिले और बादल परिवार के खिलाफ जमकर हमला बोला. उन्होंने मांग की कि पंजाब में पिता – पुत्र और दिल्ली में बादल परिवार से मंत्री हरसिमरत कौर तुरंत इस्तीफा दें.
पटियाला से आप के सांसद डॉ धर्मवीर गांधी ने यह आरोप लगाया कि खुद को दलितों के मसीहा कहने वाले प्रकाश सिंह बादल , सुखबीर सिंह बादल और हरसिमरत कौर की बसों में ऐसे कुकृत्य हो रहे हैं जिससे पूरी मानवता शर्मसार हो गयी है. यह घटना किसी भी मामले में निर्भया मामले से कम नहीं है. इसलिए बादल परिवार के खिलाफ केस दर्ज होना चाहिए.
आप पार्टी के पंजाब संयोजक सुच्चा सिंह छोटेपुर ने कहा कि आर्बिट बसों के परमिट को रद्द कर इन्हें जब्त कर लेना चाहिए. फरीदकोट के सांसद प्रो साधु सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी तबतक राज्य में आर्बिट बसों का घेराव करेगी. जबतक बादलों के खिलाफ केस दर्ज नहीं होगा.
गौरतलब है कि, कुछ दिन पहले सुखबीर सिंह बादल की कंपनी आर्बिट की बस में सवार मां -बेटी के छेड़खानी होने और उसके बाद उन्हें बस से बाहर फेंकने का मामला गरमाया था. घटना में 13 वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी थी.