चंडीगढ़: पंजाब के मोगा में दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है. टीवी रिपोर्ट के अनुसार यहां एक बस में मां और बेटी के साथ पहले छेड़खानी हुई जिसका विरोध करने पर उन्हें बस से फेंक दिया गया. इस घटना में लड़की की मौत हो गयी है जबकि महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी है. महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में घटना के 12 घंटे के बाद भी कोई एफआइआर दर्ज नहीं किया गया. पुलिस का कहना था कि जब महिला होश में आयेगी तब केस दर्ज किया जायेगा.
हालांकि बाद में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में पुलिस ने हत्या और हत्या की कोशिश का केस दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि जिस बस में यह घटना हुई वह पंजाब कि डिप्टी सीएम सुखवीर सिंह बादल की है. आरोपी बस ड्राइवर और कंडक्टर दोनों घटना के बाद फरार बताये जा रहे हैं. महिला बेटे और बेटी के साथ बस में सफर कर रही थी. दोनों बच्चे नाबालिग हैं.
महिला ने छेडछाड़ के बाद ड्राइवर को बस रोकने के लिए काफी गुहार लगाई लेकिन उसने एक न सुनी और महिला औऱ उसकी बेटी अश्मीत कौर को धक्का देकर बस से गिरा दिया जिसके बाद 14 वर्ष की अश्मीत कौर की मौत हो गई. महिला को मोगा के सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.