नयी दिल्लीः : पूर्व राजनयिक पीएन हकसर के परिजनों और चर्चित हस्तियों ने बुधवार को उनकी जन्मशती पर उन्हें याद किया.
हकसर की बेटी और सामाजिक कार्यकर्ता नंदिता ने बताया कि किस तरह उनके पिता ने उन्हें पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु की नीतियों और विचारों पर सवाल करने के लिए प्रेरित किया.
नंदिता ने कहा, ‘‘हमारे कमरे में नेहरु की तस्वीर हमेशा प्रमुख जगह पर हुआ करती थी, इसलिए वहां वह हमेशा हमारी बातों को सुना करते थे. लेकिन नेहरु भगवान नहीं थे और मेरे पिता ने मुझे उनकी नीतियों, विचारों और यहां तक कि मूल्यों पर सवाल उठाने दिया.’