अहमदाबाद: निलंबित आईपीसी अधिकारी डीजी वंजारा के विस्फोटक पत्र के बीच गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस महीने अमेरिका में मौजूद भारतीयों को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये संबोधित करने सहित कई कार्यक्रमों की आज घोषणा की.भाजपा की चुनाव प्रचार समिति के प्रमुख मोदी ने ट्विटर पर अपने ब्लाग के जरिये अपने कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी.
मोदी ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी साझा करते हुए आज ट्वीट किया, कई मित्र इस महीने मेरी जनसभाओं के बारे में मुझसे पूछ रहे हैं. (मैं) अब तक तय कार्यक्रम साझा कर रहा हूं. कार्यक्रम के अनुसार, मोदी करीब 10 सार्वजनिक समारोहों को संबोधित करेंगे जिनमें देशभर के आठ राज्यों में जनसभाएं, वैश्विक गुजरात कृषि सम्मेलन, भरतनाट्यम नृत्य महोत्सव, अमेरिका के भारतीयों को वीडियो कान्फ्रेंसिंग से संबोधन और वैश्विक मार्केटिंग सम्मेलन शामिल हैं.
मोदी अपने गृह राज्य में दो कार्यक्रमों में भाग लेंगे जिनमें शिक्षक दिवस पर कल सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों का सम्मान समारोह शामिल है. आठ से दस सितंबर के दौरान उनके कार्यक्रम में गांधीनगर में आयोजित गुजरात वैश्विक कृषि सम्मेलन 2013 शामिल है.मोदी इस महीने छत्तीसगढ़, राजस्थान, हरियाणा, केरल, तमिलनाडु, दिल्ली और महाराष्ट्र सहित सात राज्यों का दौरा करेंगे.
सात सितंबर को वह छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में मुख्यमंत्री रमन सिंह की विकास यात्रा के दूसरे चरण के समापन समारोह के दौरान जनसभा को संबोधित करेंगे.दस सितंबर को वह राजस्थान भाजपा अध्यक्ष वसुंधरा राजे की सूरज संकल्प यात्रा के पूरे होने पर जयपुर में एक कार्यक्रम में भाग लेंगे.इसके बाद 15 सितंबर को मोदी हरियाणा के रेवाड़ी में भाजपा के पूर्व सैनिकों की रैली को संबोधित करेंगे और इसके बाद 22 सितंबर को अमेरिका में रह रहे भारतीयों के सम्मेलन को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये संबोधित करेंगे.