नयी दिल्लीः कोयला ब्लाक आवंटन की गायब फाइलों पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जवाब से असंतुष्ट भाजपा ने आज संसद में हंगामा किया, जिससे दोनों ही सदनों की कार्यवाही कई बार स्थगित करनी पडी. प्रधानमंत्री ने कल भाजपा के कुछ वरिष्ठ नेताओं को अपने आवास पर आमंत्रित कर इस मुद्दे पर व्याप्त गतिरोध दूर करने की कोशिश की थी लेकिन बात नहीं बनी और मुख्य विपक्षी दल ने आज सुबह तय किया कि संसद में इस मुददे पर पार्टी अपना विरोध जारी रखेगी.
कई बार के स्थगन के बाद सरकार और विपक्ष के बीच सहमति बनी और सदस्यों को कोयला आवंटन से जुडी गायब फाइलों के मुददे पर अपनी बात रखने की अनुमति दी गयी. फिर दोनों सदन सुचारु रुप से चले. प्रधानमंत्री ने समूह 20 की शिखर बैठक के लिए रवाना होने से पहले कल रात गतिरोध समाप्त करने के प्रयास में भाजपा संसदीय दल के अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी, लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष अरुण जेटली अपने निवास पर बुलाया था.