नयी दिल्ली : सीरिया पर किसी तरह की बाहरी सैन्य कार्रवाई को अस्वीकार्य करार देते हुए भाजपा ने आज कहा कि पश्चिमी ताकतें दुनिया भर में शांति स्थापना की पुलिस नहीं हो सकती और भारत सरकार को इस विषय को जोरदार ढंग से वैश्विक पटल पर रखना चाहिए.
लोकसभा में शून्यकाल के दौरान सीरिया के विषय को उठाते भाजपा के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह ने कहा, सीरिया का विषय आज सबसे गंभीर विध्वंसक घटना के रूप में उभर कर सामने आया है. वहां गृह युद्ध की प्रकृति असभ्य और बर्बर है जो कट्टरपंथ से प्रभावित है. उन्होंने कहा कि अब सीरिया पर पश्चिमी ताकतों की ओर से हमले की पृष्ठभूमि तैयार की जा रही है. लेकिन हमारी सरकार इसका उल्लेख नहीं कर पायी है.
सिंह ने कहा, अमेरिका के राष्ट्रपति सीरिया पर हमले के विषय पर अपने देश की कांग्रेस ( संसद ) में प्रस्ताव लेकर गये हैं. पश्चिमी ताकतें दुनिया में शांति स्थापित करने की पुलिस नहीं हो सकती है. भारत को यह स्वीकार नहीं है.उन्होंने कहा, यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि भारत सरकार ने इस विषय पर देर से प्रतिक्रिया व्यक्त की और दुनिया के समक्ष इसे जोरदार ढंग ने नहीं उठाया. भाजपा नेता ने कहा कि अरब दुनिया में सीरिया का महत्वपूर्ण स्थान है और वहां इस्लाम एवं ईसाई धर्म साथ साथ फला फूला. ऐसे में इस क्षेत्र में कार्रवाई ठीक नहीं है.
जसवंत सिंह ने कहा, पश्चिमी ताकतों को किसी भी देश में इस तरह की कार्रवाई करने का अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि एशिया में कोरिया से लेकर इराक, अफगानिस्तान, पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में अमेरिकी सैन्य हस्तक्षेप के कारण पेशावर से मोरक्को तक का क्षेत्र बर्बाद हो गया है. सरकार को इस विषय को जोरदार ढंग से दुनिया के समक्ष रखना चाहिए.