23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्‍यप्रदेश में देंगे सत्तारुढ़ भाजपा को चुनौती

भोपाल : केंद्रीय उर्जा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ज्योतिरादित्य सिंधिया को मध्य प्रदेश में दो माह बाद नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस द्वारा प्रदेश चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष नियुक्त कर प्रदेश में सत्तारुढ़ भाजपा के समक्ष कड़ी चुनौती पेश की है. सिंधिया (42) के लिए भी यह खुाद को साबित करने […]

भोपाल : केंद्रीय उर्जा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ज्योतिरादित्य सिंधिया को मध्य प्रदेश में दो माह बाद नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस द्वारा प्रदेश चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष नियुक्त कर प्रदेश में सत्तारुढ़ भाजपा के समक्ष कड़ी चुनौती पेश की है. सिंधिया (42) के लिए भी यह खुाद को साबित करने का मौका होगा क्योंकि प्रदेश में कांग्रेस पिछले दस सालों से सत्ता से दूर है. पार्टी ने सत्ता में वापसी के लिए सिंधिया को एक अहम और मुश्किल जिम्मेदारी ऐसे समय सौंपी है, जब उनके पास केवल दो माह का समय ही है. ज्योतिरादित्य पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय माधवराव सिंधिया के पुत्र हैं.

हालांकि, कांग्रेस में चुनाव से पहले किसी नेता को मुख्यमंत्री के बतौर पेश करने की परंपरा नहीं है, लेकिन राजनीतिक तौर पर यह माना जा रहा है कि यदि पार्टी इस प्रदेश में सत्ता पर वापसी दर्ज करती है, तो सिंधिया को मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है. राज्य की विधानसभा में कुल 230 सीटें हैं. केंद्रीय मंत्री कमलनाथ और सांसद सत्यव्रत चतुर्वेदी कई अवसरों पर यह संकेत दे चुके हैं कि चुनाव जीतने पर कोई युवा ही इस प्रदेश का मुख्यमंत्री होगा.

दूसरी ओर, कांग्रेस महासचिव एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह कल ही गुना में संवाददाताओं से बातचीत में दोहरा चुके हैं कि पार्टी में विधायक दल द्वारा ही अपना नेता चुना जाता है, यदि पार्टी यहां बहुमत पाकर सत्ता में आती है, तो विधायक ही अपना नेता चुनेंगे. उनसे पूछा गया था कि किसी युवा को मुख्यमंत्री बनाने संबंधी कमलनाथ के बयान पर उनकी क्या प्रतिक्रिया है, इस पर उन्होंने कहा कि पार्टी की नीति है कि निर्वाचित विधायक ही अपना नेता अथवा मुख्यमंत्री का चयन करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें