अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में आज जहरीली शराब पीने से दो और लोगों की मौत के साथ इस वारदात में मरने वालों की संख्या बढ़कर आठ हो गयी.
आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि शुकुलबाजार क्षेत्र के महोना पश्चिमी गांव में छह मई की रात एक दुकान से खरीदी गयी शराब पीने के बाद कल कुछ लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायत होने पर जगदीशपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां आज शिव कुमार (40) तथा कल्लू (50) की भी मृत्यु हो गयी.
उन्होंने बताया कि जहरीली शराब पीने से जयनाथ यादव, शिव नारायण विश्वकर्मा, नातेदार, श्याम बहादुर पासी, जमाल अहमद और श्याम बहादुर नामक व्यक्तियों की कल ही मृत्यु हो गयी थी. इस बीच, जिलाधिकारी जगतराज तिवारी ने बताया कि आबकारी विभाग के निरीक्षक रवीन्द्र प्रसाद तथा दो अन्य कर्मियों को लापरवाही के आरोप में निलम्बित कर दिया गया है और मामले की मजिस्ट्रेट से जांच कराने के आदेश दिये गये हैं.
जहरीली शराब पीने से कल छह लोगों की मृत्यु होने के बाद आबकारी विभाग की टीमों ने आज जिले में अवैध रुप से शराब बनाने के सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी की और सलोन तथा हथकिला इलाकों में देश शराब के कुछ ठेकों को बंद करा दिया.
उधर, राज्य के खनन राज्यमंत्री गायत्री प्रजापति के मुताबिक राज्य सरकार ने वारदात में मारे गये लोगों के परिजन को पांच लाख रुपए तथा लोहिया आवास एवं सम्बन्धित विधवा महिलाओं को पेंशन देने का एलान किया है.