नयी दिल्ली : रेल मंत्री पवन बंसल के भांजे विजय सिंगला के नजदीकी अजय गर्ग ने रिश्वतखोरी मामले में मंगलवार को पटियाला हाउस कोर्ट में सरेंडर कर दिया. कोर्ट ने उसे 9 मई तक के लिए सीबीआई के रिमांड पर भेज दिया है.
सीबीआई की स्पेशल जज स्वर्ण कांता शर्मा की कोर्ट में गर्ग ने सरेंडर किया और कहा कि उसे मीडिया के जरिए यह जानकारी मिली कि सीबीआई रिश्वतखोरी मामले में उसकी तलाश कर रही है. इसी कारण वह खुद से सरेंडर करने आया है. वह सीबीआई को छानबीन में सहयोग करने के लिए तैयार है. इसके बाद सीबीआई ने गर्ग को गिरफ्तार कर लिया.
अदालत ने गर्ग के अलावा सिंगला, नारायण राव मंजूनाथ और संदीप गोयल को 9 मई तक के लिए सीबीआई रिमांड पर भेज दिया. इससे पहले सीबीआई ने अदालत में दलील दी कि इन आरोपियों से गहन पूछताछ करनी है और पता करना है कि सिंगला को जो दो करोड़ रुपये दिए जाने थे, उस रकम के सोर्स क्या थे. अदालत ने इन दलीलों के बाद आरोपियों को सीबीआई रिमांड पर भेज दिया. साथ ही जज ने अन्य आरोपियों विवेक कुमार, धर्मेंद्र कुमार और बिजनेसमैन समीर संधीर और राहुल यादव को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
वहीं सीबीआई ने सिंगला व अन्य आरोपियों के बारे में अदालत को बताया कि इनका महेश कुमार से आमना-सामना कराना है. इनसे पूछताछ के दौरान इस बात का पता करना है कि महेश कुमार को पहले क्या-क्या फेवर किया गया था. वहीं बचाव पक्ष के वकील ने सीबीआई का यह कहते हुए विरोध किया कि सिर्फ इस ग्राउंड पर कि आरोपी सहयोग नहीं दे रहे, रिमांड पर नहीं लिया जा सकता.