24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोग जैतपुर परमाणु परियोजना के खिलाफ: उद्धव

मुम्बई : महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री के इस दावे को कि तटीय क्षेत्र के जैतपुर में 9900 मेगावट की क्षमता वाली परमाणु परियोजना का विरोध कर रहे स्थानीय संगठन नरम पड़ गए, खारिज करते हुए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आज कहा कि वे अब भी इस परियोजना के खिलाफ हैं. उद्धव ने कहा, ‘‘उन्हें […]

मुम्बई : महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री के इस दावे को कि तटीय क्षेत्र के जैतपुर में 9900 मेगावट की क्षमता वाली परमाणु परियोजना का विरोध कर रहे स्थानीय संगठन नरम पड़ गए, खारिज करते हुए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आज कहा कि वे अब भी इस परियोजना के खिलाफ हैं.

उद्धव ने कहा, ‘‘उन्हें खोखले दावे करने की आदत है. अबतक उपलब्ध सूचना बताती है कि ग्रामीण अभी भी इस परियोजना के खिलाफ हैं.’’ वह उपनगरीय इलाके कांडिवली में एक पुनरुद्धार किए गए सिविल अस्पताल का उद्घाटन करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे.

हाल ही में राज्य सरकार ने परियोजना प्रभावित लोगों (पीएपी) के लिए मुआवजा बढ़ाने का निर्णय लिया जिससे प्रदर्शनकारी ग्रामीणों में विभाजन पैदा हो गया. पिछले सात साल तक इस परियोजना के खिलाफ रही जनहित सेवा समिति के कुछ नेताओं ने घोषणा की कि वे अब और इसका विरोध नहीं करेंगे. इस समिति की अगुवाई प्रवीण गवनकर कर रहे हैं. उनसे मिलने के बाद राणो ने कहा था कि कार्यकर्ताओं ने अपने रुख नरम कर लिए हैं और अब निर्माण कार्य तेजी से आगे बढ़ेगा. शिवसेना इस परियोजना का विरोध कर रहे ग्रामीणों का समर्थन करती रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें