नयी दिल्ली : तेलंगाना के गठन पर फैसले को आगे बढाते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उम्मीद जतायी है कि नये राज्य के गठन की प्रक्रिया शुरु करने के लिए अगले 20 दिन के भीतर एक कैबिनेट नोट पेश किया जाएगा.
गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने आज यहां संवाददाताओं से कहा, हम कैबिनेट में इस आशय का प्रस्ताव पारित कराने के लिए नोट तैयार कर रहे हैं. नोट को अंतिम रूप देने के बाद इसे कानूनी राय के लिए कानून मंत्रालय के पास भेजा जाएगा. मुझे उम्मीद है कि नोट को कैबिनेट के समक्ष 20 दिन में पेश कर दिया जायेगा.
तेलंगाना के गठन का प्रस्ताव मंजूर करने के बाद कैबिनेट संभवत: मंत्रीसमूह का गठन करेगी जो आंध्र प्रदेश के बंटवारे से उत्पन्न स्थितियों और मुद्दों पर विस्तार से विचार करेगा.इसके बाद नये राज्य के गठन को लेकर एक प्रस्ताव तैयार होने की संभावना है, जिसे आंध्र प्रदेश विधानसभा को भेजा जायेगा.गठन के बाद तेलंगाना देश का 29वां राज्य होगा.