श्रीनगरः जम्मू कश्मीर के कुपवाडा जिले की तेरह वर्षीय छात्रा के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले में आज यहां की एक स्थानीय अदालत ने चारों दोषियों को मौत की सजा सुनाई है.
यह घटना आज से करीब आठ साल पहले अर्थात 2007 की है. तबिंदा गनी नामक 13 वर्षीय छात्रा जब स्कूल से लौट रही थी तो चारो दोषियों ने उसके साथ दुष्कर्म किया और बाद में उसकी हत्या कर दी.
ये चारो दोषी सादिक मीर, अजहर अहमद मीर, मोची जहांगीर अंसारी और सुरेश कुमार है. सादिक और अजहर स्थानीय निवासी है जबकि जहांगीर अंसारी वेस्ट बंगाल और सुरेश कुमार राजस्थान का रहने वाला है.
पीडिता के परिवार ने इस वीभत्स घटना को रेयरेस्ट ऑफ रेयर मानने की मांग करते हुए चारो को फांसी दिये जाने की मांग की थी.
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में हुई इस घटना की काफी निंदा हुई थी और वहां विरोध प्रदर्शन हुए थे. जम्मू कश्मीर सरकार ने तबिंदा गनी के नाम पर एक वीरता पुरस्कार की स्थापना भी की है.