नयी दिल्ली : आप विधायक अलका लांबा ने एक मानसिक रुप से कमजोर युवक को थप्पड जड दिया. वह उनके साथ कथित तौर पर र्दुव्यवहार कर रहा था. अलका उस समय मिर्जा गालिब की हवेली का निरीक्षण कर रही थीं. आप कार्यकर्ताओं ने युवक को कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया. युवक की उम्र 20 वर्ष के आसपास है.
https://twitter.com/LambaAlka/status/591187446575943680
अलका ने कहा कि वह उन्हें आंख मार रहा था और अजीब तरह से देख रहा था. उसने उन्हें टाउनहॉल के पास भी परेशान किया जिसके बाद उन्होंने उसे थप्प्ड मार दिया. वह मानसिक रुप से कमजोर होने का दावा कर रहा है लेकिन उसके परिजन इस संबंध में कोई भी चिकित्सीय दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए हैं.