लोकसभा में इस मुद्दे को विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने और राज्यसभा में इस मुद्दे को विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने उठाया. आजाद ने इस मुद्दे पर सीधे प्रधानमंत्री से सदन में बयान की मांग की है. उधर, मृतक किसान गजेंद्र सिंह का आज उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार कर दिया गया. इस मामले में आज संसद मार्ग थाने में आम आदमी पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं पर गजेंद्र सिंह को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया गया.
Advertisement
गजेंद्र सिंह आत्महत्या मामला : लोकसभा में पीएम ने कहा, हम किसानों को नहीं छोड़ सकते असहाय
नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी के गुरुवार की जंतर मंतर पर आयोजित किसान रैली में राजस्थान के दौसा जिले के रहने वाले किसान गजेंद्र सिंह द्वारा आत्महत्या किये जाने का मामला आज संसद के दोनों सदनों में उठा. लोकसभा में पीएम ने बयान देते हुए कहा कि किसानों की खुदकुशी चिंता की बात है. […]
नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी के गुरुवार की जंतर मंतर पर आयोजित किसान रैली में राजस्थान के दौसा जिले के रहने वाले किसान गजेंद्र सिंह द्वारा आत्महत्या किये जाने का मामला आज संसद के दोनों सदनों में उठा. लोकसभा में पीएम ने बयान देते हुए कहा कि किसानों की खुदकुशी चिंता की बात है. इंसान की जिंदगी से बड़ा कुछ नहीं. मैं देश की पीड़ा के साथ हूं. यह समस्या पुरानी और गहरी है.
इस मुद्दे पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में बयान दिया. उन्होंने कहा कि राजस्थान के दौसा जिला का रहने वाला किसान गजेंद्र सिंह जब पेड पर चढ कर अपने गले में कपडा बांध लिया था, तब नीचे लोग ताली बजा रहे थे और हंस रहे थे. उन्होंने कहा कि ऐसे अतिवादी मामलों में सामने वाले शख्स को समझा बुझा कर व बात कर व्यस्त रखा जाता है, ताकि उसे ऐसा करने से रोका जा सके.
पूर्व में लोकसभा में मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा कि यह गंभीर मुद्दा है और इस पर चर्चा कर हल निकाला जाना चाहिए. वहीं, समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री को विदेश यात्रा छोड कर किसानों पर ध्यान देना चाहिए व उन्हें उचित मुआवजा मिले. वहीं भाजपा सांसद किरीट सोमैया ने कहा कि हम, आप, मीडिया, नेता लाचार हो सकते हैं, लेकिन देश नहीं. इसलिए इस मुद्दे पर देश को हल निकालना चाहिए. राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बयान देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि यह गंभीर मुद्दा है. आजाद ने कहा कि इस खुदकुशी के लिए दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार व केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार दोषी है.
आज लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने से पूर्व ही कांग्रेस व मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने स्पीकर को प्रश्नकाल रोक कर इस किसान आत्महत्या मामले पर चर्चा कराने की मांग की थी, जिसे स्पीकर सुमित्रा महाजन ने स्वीकार नहीं किया. विपक्षी सांसदों द्वारा इस मुद्दे पर खडा होकर शोर करने पर स्पीकर ने उन्हें फटकार लगायी और बोलीं, कि मैं इस मुद्दे पर दुखी हूं. उन्होंने सांसदों से सवाल पूछा कि जब कल किसान आत्महत्या कर रहा था, तो कोई बचाने उन्हें गया था या नहीं.
उधर, दिल्ली पुलिस कमिश्नर बीएल बस्सी ने इस मुद्दे पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह को रिपोर्ट सौंप दी है. राजनाथ सिंह ने बाद में इस संबंध में पूरी स्थिति से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अवगत कराया. राजनाथ सिंह इस मुद्दे पर सदन में बयान भी देने वाले हैं. संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा है कि सरकार इस विषय में गंभीर है और इसका हल निकालना चाहती है.
उधर, गजेंद्र सिंह के छोटे भाई बिजेंद्र सिंह ने दावा किया है कि उनके भाई आम आदमी पार्टी के नेता व दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के संपर्क में थे. उन्होंने कहा कि वे 19 अप्रैल को घर से निकले थे. उन्होंने का जयपुर होते हुए वे दिल्ली एक दो दिन पहले गये थे. उन्होंने कहा कि उनके भाई थोडे परेशान थे, लेकिन वे व्यक्तिगत रूप से उतने परेशान नहीं थे, जितना बडी संख्या में ओलावृष्टि के कारण किसानों की फसल बर्बाद होने से. वे चाहते थे कि सरकार किसानों की राहत के लिए पहल करे.
वहीं, दिल्ली पुलिस की टीम ने आज किसान के गांव जाकर मामले की तहकीकात शुरू की है. इस मामले में आम आदमी पार्टी की रैली में मौजूद नेताओं व कार्यकर्ताओं पर संसद मार्ग थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली है. उन पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने किसान गजेंद्र सिंह को आत्महत्या के लिए उकसाया. उनसे पूछताछ भी की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement