नयी दिल्लीः पोरबंद में एक संदिग्ध बोट पकड़ी गयी है. इस बोट से लगभग 141 किलोग्राम की हिरोइन जब्त की गयी. इसकी कीमत लगभग 600 करोड़ रुपये बतायी गयी है. पोरबंदर में इस बोट को पकड़ने में भारतीय नौसेना और तटरक्षक की अहम भूमिका रही. कोस्ट गार्ड ने रात में इस बोट को देखा इसके साथ दो और जहाज थे. इन तीनों बोट को रोका गया और इसकी जांच की गयी. दो बोट में किसी तरह की कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली दोनों को छोड़ दिया गया लेकिन तीसरे में 141 किलो हिराईन बराम की गयी. इस बोट को जब्त कर लिया गया.
Advertisement
पोरबंदर में एक संदिग्ध बोट पर जब्त की गयी 600 करोड़ की हीरोईन
नयी दिल्लीः पोरबंद में एक संदिग्ध बोट पकड़ी गयी है. इस बोट से लगभग 141 किलोग्राम की हिरोइन जब्त की गयी. इसकी कीमत लगभग 600 करोड़ रुपये बतायी गयी है. पोरबंदर में इस बोट को पकड़ने में भारतीय नौसेना और तटरक्षक की अहम भूमिका रही. कोस्ट गार्ड ने रात में इस बोट को देखा इसके […]
बोट कहां से आयी थी और इन सामनों को कहां पहुंचाने की कोशिश की जा रही थी इसका अभी तक पता नहीं चला है. लेकिन आशंका है कि बोट पाकिस्तान से आयी थी. तस्कर हमेशा इस तरह के मादक पर्दाथों की तस्करी इन इलाकों से करते आये है. ज्ञात हो कि इसी तरह की घटना पहले भी हुई थी साल की शुरुआत में ही पोरबंदर के 365 समुद्री मील की दूरी पर एक संदिग्ध पाकिस्तानी वोट को देखा गया. कोस्ट गार्ड और तटरक्षकों ने जब इसे रोकने की कोशिश की तो बोट में आग लगा दिया गया. इस खबर ने मीडिया में ढेरों सुर्खियां बटोरी थी. अब इस बोट के जब्त होने के बाद उस घटना को भी इससे जोड़ कर देखा जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement