नयी दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत ने आज एम्स की 31 वर्षीय उस डाक्टर के पति को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया जिसने अपने डाक्टर पति पर ‘‘समलैंगिक’’ होने तथा प्रताडित करने का आरोप लगाते हुए कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी.
दिल्ली पुलिस ने 34 वर्षीय डाक्टर कमल वेदी को एक मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जहां वेदी को चार मई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.कमल को कल दक्षिण दिल्ली में एम्स क्वार्टर स्थित उसके निवास से गिरफ्तार किया गया था. प्रिया वेदी का शव पहाडगंज के एक होटल से मिला था. वह अपने पति के साथ झगडा होने के बाद होटल में आ गयी थी.
पुलिस के अनुसार दोनों की पांच साल पहले शादी हुयी थी और शादी के बाद प्रिया को जल्दी ही मालूम हो गया था कि उसका पति ‘‘समलैंगिक’’ है.
हालांकि प्रिया ने अपने आखिरी पत्र में दावा किया कि उसने ‘‘इसे स्वीकार’’ कर लिया था और वह इसके साथ रहने को तैयार थी लेकिन पति द्वारा प्रताडित किए जाने के कारण उसे यह अतिवादी कदम उठाना पड रहा है.
पुलिस ने कहा कि विस्तृत ‘‘सुसाइड नोट’’ के अलावा महिला ने अपने फेसबुक पोस्ट में भी ऐसी ही टिप्पणी की थी और खुलासा किया था कि उसके पति के ‘‘यौन झुकाव’’ के कारण डाक्टर दंपति के संबंध खराब हो गए थे.कमल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 498 ए (क्रूरता) और 304बी (दहेज हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
डाक्टर ने 18 अप्रैल की शाम को पुलिस में शिकायत की थी कि उसकी पत्नी सुबह से लापता है.यह आरोप भी लगाया गया था कि वह मध्य दिल्ली के नबी करीम इलाके में छिपी हुयी है और पुलिस ने कई होटलों में महिला की तलाश भी की थी.