24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एम्स की डॉक्टर का आखिरी फेसबुक पोस्ट, ऐसे लडके कभी किसी लडकी का जीवन बरबाद नहीं करें

नयी दिल्ली : दिल्ली के एम्स की डॉक्टर डॉ प्रिया वेदी की मौत मामले ने रिश्तों पर सबको सोचने को मजबूर कर दिया है. उन्होंने दिल्ली के पहाडगंज इलाके के एक होटल में अपने हाथों की नस काट कर आत्महत्या कर ली. उनकी मौत ने समाज में समलैंगिकता पर नयी बहस छेड दी है और […]

नयी दिल्ली : दिल्ली के एम्स की डॉक्टर डॉ प्रिया वेदी की मौत मामले ने रिश्तों पर सबको सोचने को मजबूर कर दिया है. उन्होंने दिल्ली के पहाडगंज इलाके के एक होटल में अपने हाथों की नस काट कर आत्महत्या कर ली. उनकी मौत ने समाज में समलैंगिकता पर नयी बहस छेड दी है और समाज को रिश्तों व मानवीय पक्ष पर सोचने को मजबूर कर दिया है. इस दुखद घटना इस स्थिति से गुजर रहे युवाओं को खुद के बारे में विचार करने और समाज को उनके बारे में विचार करने पर मजबूतर किया है. जैसा कि उस डॉक्टर ने खुद अपने अंतिम फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि मैं समाज को कुछ चीजें ध्यान में दिलाना चाहती हूं. डॉ प्रिया वेदी ने अपनी जान की कीमत पर युवकों को बडा संदेश दिया है और समलैंगिक युवकों को शादी नहीं करने की सलाह दी है.
डॉ प्रिया वेदी ने लिखा है कि पांच साल पहले डॉ कमल वेदी से मेरी शादी हुई थी. हमारे बीच एक आम दंपती के बीच जिस तरह संबंध स्थापित होता है, वैसा कभी नहीं हुआ. शादी के छह महीने बाद मैं इसका कारण ढूंढने लगी कि आखिर डॉ कमल वेदी मुझसे संबंध स्थापित करने में विफल क्यों है. मैंने उसके लैपटॉप पर एक नकली जीमेल एकाउंट पाया. इसके माध्यम से वह अपने समलैंगिक दोस्तों का चेटिंग करता था और अश्लील समलैंगिक सामग्री, फोटो का आदान प्रदान करना था. उसका समलैंगिक कम्युनिटी से भी संबंध था. मैंने जब उससे इसके बारे में पूछा तो उसने कहा कि किसी ने उसका एकाउंट हैक कर लिया है. मैंने संदेह के साथ उस पर भरोसा किया.
मैं उससे प्यार करती थी, इसलिए इसके बारे में कभी किसी को नहीं बताया और सोचती रही कि एक दिन सबकुछ ठीक हो जायेगा. पर, बाद में वह मुझमें और मेरे परिवार में कमियां निकालने लगा. इन पांच सालों में उसने मुझे बहुत मानसिक कष्ट दिया. इन पांच सालों में मैं बस नाम की उसके लिए पत्नी रही. इन पांच सालों में उसने मुझे हर छोटी चीज के लिए तरसाया. एक महीने बाद उसने सच कबूला कि वह समलैंगिक है. उसका कश्मीर के अपने एक दोस्त से संबंध था. उसका अपने तीन और दोस्तों से संबंध था.
एक पत्नी के रूप में मैंने उसे इस स्थिति से उबारने की कोशिश की, लेकिन उसने मुझे मानसिक प्रताडना देना शुरू कर दिया. मैं अब उसके साथ सांस लेने की स्थिाति में भी नहीं थी. मेरी नजर में वह राक्षस है. मैं समाज के सभी ऐसे युवकों को संदेश देना चाहती हूं कि अगर उनके साथ ऐसी स्थिति है तो वह किसी लडकी की जिंदगी बरबाद करने के लिए शादी ही न करे. आप किसी लडकी व उसके परिवार वालों की भावनाओं व जिंदगी से नहीं खेलिए. मैंने तुमसे बहुत प्यार किया, पर तुमने मुझे कभी महत्व नहीं दिया. डॉ कमल वेदी तुम मेरे जीवन के अपराधी हो, लेकिन तुम्हारा परिवार निर्दोष है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें