जोधपुर (इंदौर) : जोधपुर पुलिस ने कहा है कि आसाराम फिलहाल इंदौर स्थित अपने आश्रम में हैं और वह पूछताछ के लिए चिकित्सकीय रुप से फिट हैं और वह उनसे यौन उत्पीड़न के मामले में पूछताछ करने की तैयारी कर रही है.
पुलिस ने आसाराम से पूछताछ की यह योजना इसके बावजूद बनायी है कि आसाराम के समर्थकों ने जोधपुर के आश्रम में कथित रुप से एक टेलीविजन रिपोर्टर और एक कैमरामैन पर हमला करके उन्हें घायल कर दिया. पुलिस ने कहा कि हमला मामले में एक महिला सहित 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. हमले की ब्रॉडकास्ट एडिटर्स एसोसिएशन (बीईए) ने निंदा की है.
72 वर्षीय आसाराम ने सम्मन जारी होने के बाद जोधपुर पुलिस के समक्ष पेश होने के लिए शुक्रवार की अंतिम समयसीमा नजरंदाज कर दी. पुलिस की एक टीम आसाराम से इंदौर के उनके आश्रम में पूछताछ करेगी. 16 वर्षीय लड़की द्वारा लगाये गए यौन उत्पीड़न के आरोपों पर पुलिस यदि आसाराम द्वारा दी गई बचाव की दलीलों से संतुष्ट नहीं हुई तो वह उन्हें गिरफ्तार कर सकती है.
जोधपुर के डीसीपी अजय लांबा ने जोधपुर में शाम में संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमें सूचना मिली है कि वह (आसाराम) पूछताछ के लिए चिकित्सकीय रुप से फिट हैं. जोधपुर पुलिस की एक टीम इंदौर आश्रम पहुंचकर कुछ घंटों में उनसे पूछताछ शुरु करेगी.’’
शुरु में ऐसा लगा कि पुलिस को आसाराम के वर्तमान ठिकाने को लेकर कोई जानकारी नहीं है. इसके बाद लांबा ने कहा,‘‘यदि हम आसाराम द्वारा दी गई बचाव की दलीलों से संतुष्ट नहीं हुए तो हम उन्हें गिरफ्तार करेंगे.’’
आसाराम के वर्तमान ठिकाने के बारे में अटकलें तब समाप्त हुईं जब आसाराम के पुत्र नारायण साई ने दावा किया कि आसाराम पुलिस से बच नहीं रहे हैं और वह इंदौर स्थित अपने आश्रम में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. लांबा ने कहा कि जोधपुर पुलिस को कल इंदौर के आश्रम से एक फैक्स मिला था जिसमें यह कहा गया था कि आसाराम को ‘तंत्रिका संबंधी समस्या’ जिसका पता भोपाल मेडिकल कालेज के चिकित्सकों की जांच में चला.
उन्होंने कहा कि यद्यपि इंदौर पुलिस का ताजा संदेश यह था कि इंदौर मेडिकल कालेज के चिकित्सकों ने कहा है कि आसाराम यात्रा और पूछताछ के लिए चिकित्सकीय तौर पर फिट हैं.
लांबा ने कहा, ‘‘हम गिरफ्तारी की आधिकारिक घोषणा आसाराम से बातचीत के बाद ही कर सकते हैं.’’ उन्होंने कहा कि इंदौर पुलिस आसाराम की नवीनतम चिकित्सकीय रिपोर्ट की जांच कर रही है.
उन्होंने कहा, ‘‘यदि आसाराम जांच अधिकारी के समक्ष कोई ठोस बचाव दलील पेश करते हैं निर्णय :किसी गिरफ्तारी का: उसके द्वारा किया जाएगा.’’ पुलिस ने इंदौर के आश्रम में बड़ी संख्या में आसाराम के समर्थकों की मौजूदगी के चलते उसके पास सुरक्षा बढ़ा दी है.
भंवरकुआं पुलिस थाने के प्रभारी अशोक तिवारी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘आश्रम पर बड़ी संख्या में आसाराम के समर्थकों के एकत्रित होने के चलते उसके आसपास बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. वरिष्ठ अधिकारी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं.’’ राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर आश्रम के बाहर मीडियाकर्मियों पर हुए हमले की निंदा की.
आसाराम इंदौर आश्रम में
नाबालिग लड़की के यौन शोषण के आरोपों से घिरे प्रवचन करने वाले आसाराम अपने इंदौर आश्रम में ही मौजूद हैं और वह आज मीडिया को संबोधित करेंगे.आसाराम के इंदौर आश्रम में होने को लेकर आज दिन भर विरोधाभासी खबरें आती रही. सुबह से ही शहर की पुलिस कह रही थी कि वह आश्रम में नहीं हैं. इस बीच उनके आश्रम में उनके समर्थकों एवं अनुयायियों की भीड़ भी जुटना शुरु हो गयी.
आज अपराह्न इस आश्रम के प्रवक्ता ने घोषणा की कि आसाराम आश्रम के भीतर ही हैं और वह शाम पांच बजे मीडिया को संबोधित करेंगे. इस बीच, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी आसाराम के स्थानीय आश्रम पहुंच चुके हैं. गौरतलब है कि आसाराम के कल रात सड़क मार्ग से भोपाल से इंदौर पहुंचने की अपुष्ट खबरें थी जिनकी पुष्टि नहीं हो सकी थी.