4 January Top 20 News: ट्रंप ने मादुरो की तस्वीर जारी की, भारत ने वेनेजुएला की यात्रा न करने की सलाह दी, एक क्लिक में पढ़ें आज की टॉप 20 खबरें

4 January Top 20 News: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की तस्वीर जारी की. इधर वेनेजुएला पर अमेरिकी हमले के बाद जारी संकट को देखते हुए भारत ने वहां की यात्रा करने से बचने की सलाह दी है. इसी तरह की देश-दुनिया की टॉप 20 खबरें आप यहां एक क्लिक में पढ़ सकते हैं.

1. ट्रंप ने मादुरो की तस्वीर जारी की

US Attacks Venezuela: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को हिरासत में लिए गए वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की तस्वीर जारी की. साथ ही उन्होंने ये भी ऐलान किया कि वेनेजुएला में सुरक्षित सत्ता हस्तांतरण होने तक अमेरिका उस देश का प्रशासन संभालेगा. पूरी खबर यहां पढ़ें.

2. US Strikes Venezuela: भारत ने वेनेजुएला की गैर-जरूरी यात्रा से बचने की दी सलाह, इमरजेंसी नंबर जारी

भारत ने शनिवार रात अपने नागरिकों को वेनेजुएला की स्थिति को देखते हुए वहां गैर-जरूरी यात्रा से बचने की सलाह दी. मंत्रालय ने यह परामर्श वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को अमेरिका द्वारा पकड़े जाने से जुड़े घटनाक्रम के मद्देनजर जारी किया. पूरी खबर यहां पढ़ें.

3. Good News: अब बिहार में घर खरीदना हुआ आसान, RERA से पता चलेगा कौन बिल्डर भरोसेमंद 

Bihar RERA News: बिहार में घर खरीदने वालों के लिए बड़ी राहत. अब RERA बिहार की वेबसाइट पर एक क्लिक में पता चलेगा कि कौन-सा प्रोजेक्ट भरोसेमंद है और किस बिल्डर का काम समय पर चल रहा है. निर्माण की रफ्तार, पैसों का सही इस्तेमाल और शिकायतों के आधार पर जारी रैंकिंग से खरीदार सुरक्षित फैसला ले सकेंगे. पूरी खबर यहां पढ़ें.

4. आ रहे हैं पीएम मोदी, 17 को मालदा में जनसभा, 18 को बंगाल और असम को देंगे वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बंगाल चुनाव 2026 के प्रचार अभियान का आगाज करने के लिए पश्चिम बंगाल के दौरे पर आने वाले हैं. वह मालदा में एक रैली को संबोधित करेंगे. 18 जनवरी को बंगाल को वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की सौगात भी देंगे. पूरी खबर यहां पढ़ें.

5. अभिषेक बनर्जी ने सीईसी ज्ञानेश कुमार को कहा ‘वैनिश कुमार’, ‘सांप’ से की भाजपा सांसदों की तुलना

ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने चुनाव आयोग और भाजपा दोनों पर निशाना साधा है. उन्होंने मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार को ‘वैनिश कुमार’ कहा है, तो भाजपा के सांसदों की तुलना ‘सांप’ से कर दी है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

6. Jharkhand Weather: बर्फीली हवाओं का कहर, 4 से 6 जनवरी तक कंपायेगी सर्दी, 15 जिलों के लिए येलो अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ और उत्तर भारत से आ रही ठंडी हवा के कारण अगले दो से तीन दिन झारखंड में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है. आईएमडी ने घने कोहरे के लिए अलर्ट जारी किया है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

7. बिहार के इस जिले में 6 जनवरी तक स्कूल बंद, DM का बड़ा फैसला

कटिहार में बढ़ती ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने कक्षा पांच तक की पढ़ाई पर 6 जनवरी तक रोक लगा दी है. छोटे बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

8. Shahrukh Khan Controversy : शेख हसीना को शरण क्यों दी? शाहरुख खान के विवाद में घिरने के बाद उठे सवाल

केकेआर में बांग्लादेशी खिलाड़ी को शामिल करने के बाद टीम मालिक शाहरुख खान को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद शुरू हो गया है. मामले को लेकर कांग्रेस और बीजेपी नेता आमने सामने आ गए हैं. पूरी खबर यहां पढ़ें.

9. Naxal Encounter: 12 से अधिक नक्सली ढेर, छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. यहां 10 से अधिक नक्सली मारे गए हैं. वहीं बीजापुर जिले में 2 नक्सली ढेर किए गए. पूरी खबर यहां पढ़ें.

10. MNREGA Bachao Sangram: 8 जनवरी से कांग्रेस शुरू करेगी मनरेगा बचाओ संग्राम, जी राम जी को कोर्ट में देगी चुनौती

कांग्रेस 8 जनवरी से मनरेगा बचाओ संग्राम की शुरुआत करेगी. जिसके तहत ग्राम स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक कई कार्यक्रम करने के साथ ही देश के अलग-अलग हिस्सों में चार बड़ी सभाएं आयोजित की जाएंगी. पूरी खबर यहां पढ़ें.

11. Watch Video: वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की पहली झलक, लग्जरी सुविधाएं देख रह जाएंगे दंग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने के अंत में गुवाहाटी और कोलकाता के बीच वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का निरीक्षण किया. रेल मंत्री ने ट्रेन में दिख गई सुविधाओं के बारे में जाना और मीडिया को बताया भी. पूरी खबर यहां पढ़ें.

12. कौन हैं सिलिया फ्लोरेस? वेनेजुएला की सबसे ताकतवर महिला, जिन्हें ट्रंप की सेना ने देश से अगवा किया!

वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की पत्नी सीलिया फ्लोरेस कौन हैं? गरीबी से सत्ता तक का उनका सफर, ह्यूगो शावेज के साथ उनके करीबी रिश्ते, फर्स्ट लेडी बनने की कहानी और अमेरिका द्वारा लगाए गए आरोप जिसमें मादुरो और उनकी पत्नी की गिरफ्तारी की मांग, मिलिट्री दखल की धमकियां और मामला UN तक पहुंचने की बात शामिल है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

13. 10-12 Km/h की रफ्तार से चलेगी पछुआ हवा, अगले सात दिन तक रहेगा ठंड का प्रकोप

दो दिनों की राहत के बाद ठंड ने फिर रौद्र रूप दिखाया है. शनिवार को पछुआ हवा और गिरते तापमान से जनजीवन बेहाल रहा. मौसम विभाग के अनुसार अगले सात दिन तक ठंड से राहत नहीं मिलेगी. कोहरा, शीतलहर और सर्द हवाएं परेशानी बढ़ाएंगी, वहीं बाजार में हीटर-गीजर की मांग तेज हो गई है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

14. पाकिस्तान की तरह नौटंकी करेगा बांग्लादेश, T20 World Cup के मैच भारत से शिफ्ट करने की उठाएगा मांग

भारत और बांग्लादेश के बीच जारी तनाव के बीच बीसीसीआई ने केकेआर से कहा कि वह बांग्लादेशी गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज कर दे. रहमान को रिलीज कर दिया गया और इससे बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड नाराज हो गया. बोर्ड अब आईसीसी के साथ अपने टी20 वर्ल्ड कप के मैच भारत से दूसरे देश में शिफ्ट करने की मांग करने वाला है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

15. BCCI ने Mohammed Shami से किया किनारा, गायकवाड़ को करना होगा इंतजार, ईशान किशन का क्या

बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. कई बड़े नामों को टीम में जगह नहीं मिली है. सबसे ज्यादा चर्चा मोहम्मद शमी और रुतुराज गायकवाड़ को बाहर करने की हो रही है. शमी काफी समय से टीम से बाहर हैं, जबकि गायकवाड़ को घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद भी इंतजार करने को कहा गया है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

16. SSC CGL Tier 2 Exam: एसएससी सीजीएल टियर 2 परीक्षा का शेड्यूल जारी, देखें पूरी डिटेल्स

स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) की तरफ से सीजीएल टियर 2 परीक्षा को लेकर अहम नोटिफिकेशन जारी हुआ है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, कंबाइंड ग्रेजुएल लेवल यानी SSC CGL के लिए टियर 2 परीक्षा का शेड्यूल जारी हो गया है. टियर 1 परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स इस एग्जाम का शेड्यूल चेक कर सकते हैं. पूरी खबर यहां पढ़ें.

17. 2026 में कैसा होगा भारतीय टेलीकॉम? सस्ता डेटा नहीं, भरोसेमंद नेटवर्क होगा असली गेमचेंजर

भारतीय टेलीकॉम 2026 में सस्ते डेटा से आगे बढ़कर भरोसेमंद 5G, बेहतर इनडोर कवरेज, स्पैम कंट्रोल और बंडल प्लान्स पर फोकस करेगा. उपभोक्ताओं को मिलेगा ज्यादा भरोसा, कम सरप्राइज. पूरी खबर यहां पढ़ें

18. Border 2:पापा धर्मेंद्र की इस फिल्म की वजह से सनी बनें बॉर्डर का हिस्सा ..

बॉर्डर 2 के गीत ‘घर कब आओगे ” के लांच के दौरान सनी देओल ने बॉर्डर फिल्म से जुड़ने का श्रेय अपने पापा धर्मेंद्र की इस फिल्म को देते हुए यादें शेयर की. पूरी खबर यहां पढ़ें.

19. The Great Indian Kapil Show 4 में अनन्या पांडे और कार्तिक आर्यन के साथ धमाकेदार एंट्री, चंकी पांडे का मजेदार मास्टरप्लान हुआ आउट

The Great Indian Kapil Show 4 में अनन्या पांडे और कार्तिक आर्यन Gen Z के प्यार और रिश्तों पर खुलकर चर्चा करेंगे. अनन्या ने पापा चंकी पांडे का मजेदार मास्टरप्लान भी साझा किया. शो में कॉमिक ट्विस्ट और नए किरदार दर्शकों का मनोरंजन बढ़ाएंगे. पूरी खबर यहां पढ़ें.

20. सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर! असम बना 8वां वेतन आयोग लागू करने वाला पहला राज्य

8वां वेतन आयोग सैलरी और पेंशन में संशोधन करेगा. हालांकि प्रभावी तारीख 1 जनवरी 2026 मानी जाएगी, लेकिन आमतौर पर आयोग की सिफारिशें लागू होने में वक्त लगता है. विशेषज्ञों का मानना है कि नई वेतन व्यवस्था 2027-28 या 2028-29 में लागू हो सकती है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By ArbindKumar Mishra

मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >