4 December Top News: पुतिन का दो दिवसीय भारत दौरा, दिल्ली MCD चुनाव में बीजेपी ने मारी बाजी, एक क्लिक में पढ़ें गुरुवार की टॉप 20 खबरें
4 December Top News: व्लादिमीर पुतिन दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को भारत आने वाले हैं. पुतिन का दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब भारत और अमेरिका के बीच रिश्तों में खटास आ गई है. बिहार की नीतीश सरकार ने बुधवार को अनुपूरक बजट पेश. इसी तरह की बड़ी खबरों को आप यहां पढ़ सकते हैं.
1. Vladimir Putin India Visit: व्लादिमीर पुतिन दो दिवसीय यात्रा पर आ रहे भारत, पीएम मोदी साथ में करेंगे डिनर
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन गुरुवार 4 दिसंबर को दो दिवसीय यात्रा पर भारत आ रहे हैं. नयी दिल्ली पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके सम्मान में रात्रिभोज की मेजबानी करेंगे. दोनों वैश्विक नेता एक साथ डिनर करेंगे. पूरी खबर यहां पढ़ें.
2. Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों के साथ बड़ी मुठभेड़, 12 नक्सली ढेर, तीन जवान शहीद
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में बुधवार को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 12 नक्सलियों को मार गिराया है. मुठभेड़ में तीन जवान भी शहीद हो गए हैं. पुलिस ने बताया कि बीजापुर-दंतेवाड़ा जिले की सीमा से लगे पश्चिम बस्तर डिवीजन इलाके में बुधवार सुबह नौ बजे जिला रिजर्व गार्ड दंतेवाड़ा–बीजापुर, एसटीएफ और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कोबरा बटालियन को गश्त पर रवाना किया गया था. पूरी खबर यहां पढ़ें.
3. 358 रन भी नाकाफी, गेंदबाजों ने कटाई नाक, रायपुर वनडे में टीम इंडिया की हार
रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 4 विकेट से हरा दिया है. इस मुकाबले में दोनों टीमों की ओर से 700 से ज्यादा रन बने और भारत के 359 रनों के लक्ष्य को मेहमान टीम ने 4 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया. इस हार ने भारतीय गेंदबाजों की विफलता जाहिर कर दी है. पूरी खबर यहां पढ़ें.
4. Panipat Killer Mom: सुंदर बच्चा देखते ही बन जाती थी हैवान, हरियाणा की कातिल हसीना ने मासूमों को ऐसे उतारा मौत के घाट
हरियाणा के पानीपत से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जिसमें एक कातिल महिला ने मासूम बच्चों की केवल इसलिए हत्या कर दी, क्योंकि वो दिखने में सुंदर थे. फिलहाल पुलिस ने कातिल महिला को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने हत्याकांड के बारे में जो जानकारी दी, उसे जानने के बाद दिल दहल जाएगा. पूरी खबर यहां पढ़ें.
5. Bihar Crime News: गोलियों की तड़तड़ाट से दहला सिवान, पहले मुखिया को बदमाशों ने उतारा मौत के घाट, फिर युवक को बनाया निशाना
सिवान जिले में बुधवार को बदमाशों ने जमकर गोलियां चलाई. पहले बदमाशों ने गोपी पत्तियांव पंचायत के मुखिया राधा साह को मौत के घाट उतारा. उसके बाद सिसवा पश्चिम टोला निवासी स्वर्गीय मोबीन अहमद के पुत्र नसीम अहमद को गोली मार दी. पूरी खबर यहां पढ़ें.
6. Indigo Flight: एक दिन में इंडिगो की 70 से ज्यादा उड़ानें रद्द, तकनीकी खामी या चालक दल की कमी, क्या है कारण?
इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट कभी देरी से उड़ान भर रही है तो कभी इन्हें कैंसिल कर दिया जा रहा है. बुधवार को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अचानक इंडिगो की 13 उड़ानों को रद्द कर दिया गया. अचानक से एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. यहीं नहीं बुधवार को इंडिगो की 70 से ज्यादा उड़ानों के रद्द कर दिया गया. पूरी खबर यहां पढ़ें.
7. उड़ता तिलक, चीते की तरह उछलकर बचाया छक्का; अगले ओवर में डगआउट में बैठे आएं नजर VIDEO
टीम इंडिया के स्टार तिलक वर्मा ने रायपुर में अपनी शानदार फील्डिंग से सभी का दिल जीत लिया. एक सब्स्टीट्यूट फील्डर के रूप में मैदान पर आए तिलक वर्मा ने टीम के लिए एक शानदार छक्का रोका. वह हवा में उड़े, गेंद को कैच किया और बाउंड्री से बाहर गिरते समय गेंद को वापस मैदान की ओर उछाल दिया. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. पूरी खबर यहां पढ़ें.
8. Bihar: नीतीश सरकार ने पेश किया 91 हजार 717 करोड़ का अनुपूरक बजट, महिलाओं के लिए खोला खजाना
Bihar: बिहार विधानसभा चुनाव में वापसी करने के बाद नीतीश सरकार ने बुधवार को अनुपूरक बजट पेश किया. इस बार के बजट में सरकार ने महिलाओं का खास ख्याल रखा और उनके रोजगार के लिए 21 हजार करोड़ के बजट का प्रावधान किया. पूरी खबर यहां पढ़ें.
9. Bihar: लापरवाह अधिकारियों पर कसेगा नकेल! केवल अतिक्रमणकारी नहीं, अफसरों की भी तय होगी जिम्मेदारी, डिप्टी सीएम ने जारी किया आदेश
Bihar: उपमुख्यमंत्री सह राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बुधवार को लगातार दूसरे दिन विभागीय कार्यों की विस्तृत और गहन समीक्षा की. अपने कार्यालय कक्ष में हुई इस बैठक में उन्होंने विभागीय कानूनों, विशेषकर बिहार पब्लिक लैंड इंक्रोचमेंट एक्ट 1956 पर विस्तृत चर्चा की. पूरी खबर यहां पढ़ें.
10. Bihar News: बिहार में खुलेंगे स्पेशल स्कूल, 10वीं-12वीं पास छात्रों को मिलेगा स्कूटर
Bihar News: अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के मौके पर बिहार सरकार ने बड़ा एलान किया है. सरकार के समाज कल्याण विभाग की सचिव बंदना प्रेयषी ने कहा कि बिहार में अब दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष स्कूल खोले जाएंगे. पूरी खबर यहां पढ़ें.
11. MCD By-poll Result : बीजेपी या आप, एमसीडी उपचुनाव में किसने मारी बाजी, जानें यहां
एमसीडी उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं. बीजेपी ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी वार्ड, कांग्रेस ने संगम विहार ए वार्ड जीत लिया है. पूरी खबर यहां पढ़ें.
12. Pan Masala MRP Rule: पान मसाला पैकेट पर अब खुदरा मूल्य अनिवार्य, कंज्यूमर अफेयर्स विभाग का बड़ा फैसला
Pan Masala MRP Rule: कंज्यूमर अफेयर्स विभाग ने पान मसाला उद्योग के लिए कड़े और पारदर्शी नियम लागू किए हैं. अब सभी पान मसाला पैकेट पर खुदरा बिक्री मूल्य (आरएसपी) और अन्य सभी अनिवार्य घोषणाएं स्पष्ट रूप से अंकित करना अनिवार्य होगा. चाहे उनका वजन 10 ग्राम से कम हो या अधिक हो. पूरी खबर यहां पढ़ें.
13. साइबर फ्रॉडों को कच्चा चबा जाएगा संचार साथी? जानें यह कैसे करता है काम
Sanchar Saathi App: भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा टेलीकॉम इकोसिस्टम बन चुका है और मोबाइल फोन अब बैंकिंग, हेल्थकेयर, ई-लर्निंग, एंटरटेनमेंट और सरकारी सेवाओं का मुख्य द्वार बन गए हैं. ऐसे समय में साइबर सुरक्षा भारत के नागरिकों के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन गई है. प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में साइबर क्राइम मामले 2023 के 15.9 लाख से बढ़कर 2024 में 20.4 लाख तक पहुंच गए. पूरी खबर यहां पढ़ें.
14. संचार साथी मामले में सरकार ने लिया यूटर्न, नए मोबाइल सेट में इंस्टॉलेशन आदेश लिया वापस
सरकार ने संचार साथी ऐप को नए मोबाइल फोनों में अनिवार्य रूप से इंस्टॉल करने का आदेश विवाद और बढ़ते विरोध के बाद वापस ले लिया. दूरसंचार विभाग के अनुसार ऐप डाउनलोड में स्वतः बढ़ोतरी होने से अनिवार्यता की जरूरत नहीं रही. ऐप साइबर ठगी, फ्रॉड कॉल और चोरी हुए फोन से सुरक्षा देता है. अब यह ऐप पूरी तरह स्वैच्छिक रूप से उपलब्ध रहेगा. पूरी खबर यहां पढ़ें.
15. Sunny Deol Video: “शर्म बेच खाई है क्या?”, धर्मेंद्र के अस्थि-विसर्जन के दौरान फिर मीडिया पर भड़के सनी देओल, बोले- कितने पैसे चाहिए तुझे?
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का 24 नवंबर को निधन हो गया. उनके अस्थि-विसर्जन के लिए 3 दिसंबर को देओल परिवार हरिद्वार पहुंचा, जहां हर की पौड़ी पर वैदिक रीति से अस्थियां गंगा में प्रवाहित की गईं. इसी दौरान सनी देओल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें वे पपराजी पर भड़कते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में सनी ने मीडिया वालों पर नाराजगी जताते हुए कहा, “शर्म बेच खाई है क्या?”, जो अब चर्चा का विषय बना हुआ है. पूरी खबर यहां पढ़ें.
16. Happy Patel Khatarnak Jasoos: कॉमेडियन वीर दास बने ‘आइटम गर्ल’? आमिर खान ने मजेदार अंदाज में की स्पाई कॉमेडी की अनाउंसमेंट
आमिर खान प्रोडक्शंस ने अपने अगले बड़े और हटके प्रोजेक्ट ‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ की ऑफिशियल घोषणा कर दी है. यह फिल्म 16 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. खास बात यह है कि कॉमेडियन-एक्टर वीर दास इस फिल्म के साथ अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू कर रहे हैं. वहीं, मोना सिंह उनके साथ लीड भूमिका में नजर आएंगी. पूरी खबर यहां पढ़ें.
17. Viral Video 19 Minute : अगर आपने भी शेयर किया है ये कंटेंट, तो जाएंगे सीधे जेल
वायरल वीडियो 19 मिनट 34 सेकेंड, यह एक ऐसा कीवर्ड है जिसने पिछले एक सप्ताह से इंटरनेट की दुनिया में आग लगा दिया है. जिसे देखो वह इस कंटेंट की चर्चा कर रहा है, बिना यह जानें और समझें कि यह सच है भी या नहीं. सबसे गंभीर बात यह है कि इस आपत्तिजनक कंटेंट यानी वीडियो को लोग धड़ल्ले से शेयर भी कर रहे हैं, जबकि इसका सीक्वल भी आ चुका है और यह बताया जा रहा है कि यह एआई कंटेंट है. पूरी खबर यहां पढ़ें.
18. Mughal Harem Stories : जब अकबर के सीने पर इस हिंदू रानी ने खंजर रखकर बचाई थी लाज
मुगल हरम में औरतें, बादशाह के आनंद और मनोरंजन के लिए रखी जाती थीं. उनकी तलाश उनके रूप और गुणों के आधार पर होती थी. मुगलों को अपने जैसी गोरी संतान चाहिए होती थी, इसलिए वे कश्मीर से औरतों को लाते थे. भारतीय औरतों में उन्हें बंगाली महिलाएं भी बहुत पसंद थीं. पूरी खबर यहां पढ़ें.
19. राजनीति के बीच संचार साथी ऐप की सुनामी! 1 दिन में 10 गुना डाउनलोड
संचार साथी ऐप की डाउनलोड संख्या एक दिन में 10 गुना बढ़ी. सरकार ने कहा-उपयोगकर्ता ऐप हटाने के लिए स्वतंत्र हैं. पूरी खबर यहां पढ़ें.
20. कैसे हुआ पाकिस्तान का जन्म, सबसे पहले इंग्लैंड में उड़ाई गई थी पैंफलेट-पर्ची, रहमत अली, इकबाल और जिन्ना का रोल
1932 में कैम्ब्रिज में रहमत अली ने पहली बार कागज पर ‘Pakistan’ लिखा. इसका मतलब उनके अनुसार पवित्र भूमि था. फारसी और उर्दू में पाक का मतलब होता है शुद्ध और स्तान/स्थान का अर्थ भूमि से है. 1934 में जब वे जिन्ना से मिले और अपने विचार बताए, तो जिन्ना ने बेहद उपेक्षापूर्ण ढंग से जवाब दिया- मेरे प्यारे लड़के, जल्दबाजी मत करो. पूरी खबर यहां पढ़ें.
