17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस को नहीं पता कहां हैं आसाराम

इंदौर (जोधपुर) : पुलिस आज इस बात का पता नहीं लगा पाई कि आसाराम कहां हैं , जिनके बारे में माना जाता है कि वह भोपाल आश्रम से भाग गए हैं. जोधपुर पुलिस यौन उत्पीड़न के आरोप के सिलसिले में उन्हें गिरफ्तार करने के लिए उनका पीछा कर रही है. इंदौर में खंडवा रोड पर […]

इंदौर (जोधपुर) : पुलिस आज इस बात का पता नहीं लगा पाई कि आसाराम कहां हैं , जिनके बारे में माना जाता है कि वह भोपाल आश्रम से भाग गए हैं. जोधपुर पुलिस यौन उत्पीड़न के आरोप के सिलसिले में उन्हें गिरफ्तार करने के लिए उनका पीछा कर रही है.

इंदौर में खंडवा रोड पर स्थित उनके आश्रम के बाहर आज बड़ी संख्या में उनके समर्थक जमा हो गए. कल शाम वह एक वाहन से भोपाल से विदा हुए थे लेकिन उसके बाद से उनका कोई अता पता नहीं है.इस स्वयंभू बाबा को राजस्थान पुलिस ने कथित यौन उत्पीड़न के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था लेकन वह कल समय सीमा खत्म होने के बाद भी उसके समक्ष हाजिर नहीं हुए. इंदौर में उनके आश्रम में बड़ी संख्या में उनके समर्थकों की मौजूदगी को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने परिसर के समीप अपने जवान तैनात कर दिए हैं.

भंवरकुंआ थाने के प्रभारी अशोक तिवारी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘आश्रम में बड़ी संख्या में उनके समर्थकों की मौजूदगी को ध्यान में रखते हुए उसके आसपास पर्याप्त पुलिसबल तैनात कर दिया गया है. वरिष्ठ अधिकारी स्थिति पर नजर रख रहे हैं. ’’

तिवारी ने दावा किया कि इंदौर पुलिस को 72 वर्षीय धार्मिक उपदेशक के मौजूदा ठिकाने के बारे में कोई जानकारी नहीं है. इस स्वयंभू बाबा पर 16 साल की एक स्कूली छात्रा का यौन उत्पीड़न करने का आरोप है ,जो जोधपुर में उनके आश्रम में रहती थी. जब तिवारी से पूछा गया कि क्या आसाराम इंदौर आश्रम में हैं तब उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में कुछ नहीं पता.

उन्होंने कहा कि मामले की जांच करने वाली जोधपुर पुलिस ने अबतक इस मुद्दे पर इंदौर पुलिस से संपर्क नहीं किया है. कल भोपाल से विदा होने के बाद आसाराम अपने बेटे नारायण साई के साथ यहां (इंदौर) देवास नाका के समीप एक वाहन में कथित रुप से नजर आए थे ,लेकिन पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है.

इससे पहले दिन में आसाराम के समर्थकों ने उनके जोधपुर आश्रम में एक टीवी रिपोर्टर एवं एक कैमरामैन पर हमला किया और उन्हें घायल कर दिया. टीवी रिपोर्टर ने आरोप लगाया, ‘हम यहां इस सूचना पर आए कि विभिन्न स्थानों से आसाराम के समर्थक पहुंच रहे हैं. जैसे ही हम यहां पहुंचे, उनके कुछ समर्थकों ने हमें निशाना बनाया और हमारा कैमरा छीन लिया. स्थानीय लोगों ने हमें बचाया. ’’ पुलिस ने इस हमले के सिलसिले में छह व्यक्ति हिरासत में लिए गए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें