इंदौर : नाबालिग लड़की के यौन शोषण के आरोपों से घिरे आसाराम के इंदौर स्थित आश्रम के बाहर आज सुबह सैकड़ों की तादाद में अनुयायियों के जुटने का सिलसिला शुरु हो गया. हालांकि, यह रहस्य अब तक बरकरार है कि गिरफ्तारी के डर से जूझ रहे विवादास्पद प्रवचनकर्ता इस वक्त कहां हैं.
इंदौर के भंवरकुआं पुलिस थाने के प्रभारी अशोक तिवारी ने बताया कि खंडवा रोड स्थित आसाराम आश्रम के बाहर प्रवचनकर्ता के सैकड़ों समर्थकों के जुटने के मद्देनजर ऐहतियात के तौर पर पर्याप्त तादाद में पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं.
उन्होंने कहा कि आसाराम के मौजूदा ठिकाने को लेकर स्थानीय पुलिस को कोई जानकारी नहीं है.क्या आसाराम इस वक्त अपने इंदौर स्थित आश्रम में मौजूद हंै, इस सवाल के जवाब में पुलिस अधिकारी ने कहा कि उनके पास अब तक ऐसी कोई सूचना नहीं है.
नाबालिग लड़की के यौन शोषण के मामले की जांच के संबंध में जोधपुर पुलिस के दल के आज इंदौर पहुंचने के बारे में पूछे जाने पर तिवारी ने कहा, जोधपुर पुलिस ने इस बारे में हमसे अब तक संपर्क नहीं किया है. सूत्रों के मुताबिक आसाराम कल रात सड़क मार्ग से भोपाल से इंदौर की ओर रवाना हुए थे. उन्हें कल 30 अगस्त की रात करीब साढ़े आठ बजे नजदीकी देवास बायपास रोड स्थित टोल नाके पर एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) में अपने बेटे नारायण साई के साथ देखे जाने की सूचना है. लेकिन पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की हैै.
आसाराम के मौजूदा ठिकाने के बारे में पता करने के लिये उनके आश्रमों के संचालन से जुड़े पदाधिकारियों से भी संपर्क करने की कोशिश की गयी. लेकिन उनसे बातचीत नहीं हो सकी.
उनके आश्रमों के संचालन से जुड़ी योग वेदांत समिति की मध्यप्रदेश इकाई के मीडिया प्रभारी जेपी मूलचंदानी ने अपना मोबाइल फोन कल रात से ही बंद कर रखा है.
इधर कल जोधपुर में आसाराम के समर्थकों ने यहां उनके आश्रम में एक टीवी रिपोर्टर और एक कैमरामैन को हमला कर घायल कर दिया.
इस बीच, राजस्थान पुलिस आसाराम से पूछताछ के लिए भोपाल रवाना हो गयी. यदि वह अपने बचाव में ठोस तथ्य पेश नहीं करते हैं, तो उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है.आसाराम के समर्थकों ने दो मीडियाकर्मियों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया.
पुलिस ने बताया कि दोनों मीडियाकर्मियों की चिकित्सकीय जांच करायी जायेगी और हमले में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
72 वर्षीय आसाराम के खिलाफ कार्रवाई की तेज होती मांग के बीच जोधपुर पुलिस ने उनके पेश होने की समयसीमा बढ़ाने संबंधी अपील कल खारिज कर दी. पुलिस का दल उनसे पूछताछ के लिए भोपाल रवाना हो गया.
उन्होंने पूछताछ के लिए पुलिस के सामने पेश होने के लिए और समय मांगा है. लेकिन हमने उन्हें किसी प्रकार की राहत नहीं देने का निर्णय लिया है क्योंकि उन्होंने फैक्स में जो कहा है, हमारे पास उस पर विश्वास करने के लिए कोई मजबूत आधार नहीं है. आसाराम की गिरफ्तारी की संभावना के बारे में लांबा ने कहा था कि इस समय पुलिस के पास उनके खिलाफ पर्याप्त और मजबूत साक्ष्य हैं जो उन्हें गिरफ्तार करने के लिए काफी हैं, लेकिन वह पूछताछ के दौरान उन्हें खुद को निर्दोष साबित करने एक मौका देगी.
उन्होंने कहा था, यदि उनके पास अपने बचाव में ठोस तथ्य नहीं हैं तो उन्हें गिरफ्तार किया जायेगा.आसाराम पर 16 वर्षीय एक स्कूली छात्रा के यौन उत्पीड़न का आरोप है.
लांबा ने पुलिस के सामने पेश होने की समयसीमा बढ़ाने संबंधी आसाराम की अपील, खासकर खराब स्वास्थ्य के आधार का जिक्र करते हुए कहा था कि जांच दल उनकी अपील की सच्चाई की जांच करेगा और तभी यह निर्णय लिया जायेगा कि उन्हें समय की जरूरत है या नहीं.
उन्होंने कहा,यदि उनकी अपील को सही साबित करने के लिए उचित आधार होगा तो हम मानवीय आधार पर उन्हें राहत देने के बारे में विचार कर सकते हैं.