नयी दिल्ली: सरकार ने आज बताया कि भारतीय रेल ने पर्यटन मंत्रालय के साथ भागीदारी में 24 स्टेशनों पर सात्री सुविधायें बढ़ाने का निर्णय किया है.रेलमंत्री मल्लिकाजरुन खड़गे ने एक सवाल के लिखित उत्तर में राज्यसभा को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस काम को 50:50 प्रतिशत की लागत भागीदारी से किया जायेगा.
खड़गे ने कहा कि सुविधाओं को बेहतर बनाने की प्राथमिकता दिये जाने का निर्णय संयुक्त तौर पर रेलवे एवं पर्यटन मंत्रालय ने किया है. इसके लिए जिन स्टेशनों की पहचान की गई है उनमें आंध्र प्रदेश के तिरपति एवं हैदराबाद, कर्नाटक के हासपेट, उत्तर प्रदेश के आगरा कैंट, रायबरेली एवं वाराणसी, दिल्ली का सफदरजंग, असम का कामाख्या एवं गुवाहाटी, उत्तराखंड का हरिद्वार, हरियाणा का कुरक्षेत्र, बिहार का गया, तमिलनाडु का मदुरै एवं रामेश्वरम, पश्चिम बंगाल का तारापीठ तारकेश्वर एवं न्यू जलपाईगुड़ी, पंजाब का अमृतसर, महाराष्ट्र का नादेड़ एवं औरंगाबाद, ओडिशा का पुरी तथा राजस्थान का जयपुर एवं अजमेर शामिल हैं.