24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एचडीएफसी बैंक में नौकरियों की बहार

नयी दिल्ली :एचडीएफसी बैंक कि देश में 300 से अधिक नई शाखाएं खोलने की योजना है और मौजूदा वित्त वर्ष में विस्तार कार्य्रकम के तहत 1,000 से 2,000 लोग नियुक्त करने की योजना है. उन्होंने बताया, ‘नई ब्रांच खोलने के लिए हमने प्रपोजल रिजर्व बैंक को भेजा है.’ उन्होंने कहा कि इनमें से कुछ सेमी-अर्बन […]

नयी दिल्ली :एचडीएफसी बैंक कि देश में 300 से अधिक नई शाखाएं खोलने की योजना है और मौजूदा वित्त वर्ष में विस्तार कार्य्रकम के तहत 1,000 से 2,000 लोग नियुक्त करने की योजना है.

उन्होंने बताया, ‘नई ब्रांच खोलने के लिए हमने प्रपोजल रिजर्व बैंक को भेजा है.’ उन्होंने कहा कि इनमें से कुछ सेमी-अर्बन ब्रांच भी शामिल हैं.उन्होंने कहा कि नई शाखाएं खोलने के लिए रिजर्व बैंक से लाइसेंस मिलने के बाद 1,000-2,000 लोगों की नियुक्ति की जाएगी. एक सवाल के जवाब में पुरी ने कहा कि इकनॉमिक स्लोडाउन का बैंक के एक्सपैंशन प्लान पर असर नहीं पड़ा है.

30 जून 2013 को एचडीएफसी बैंक की ब्रांच की संख्या 3,119 थी. रुपए में गिरावट के बारे में पुरी ने कहा कि एनआरआई डिपॉजिट के लिहाज से रुपए में गिरावट को अच्छा माना जा सकता है. उनके मुताबिक, एनआरआई डिपॉजिट में बढ़ोतरी हुई है. इस मामले में एचडीएफसी बैंक का परफॉर्मेंस इंडस्ट्री से बेहतर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें