रायपुर :नक्सली हमले में शहीद हुए जवान के अंतिम संस्कार के लिए उनके परिजनों को दिये गये 10 हजार रुपये को प्रशासन द्वारा वापस मांगने के बाद छत्तीसगढ में विवाद खडा हो गया. इस मांग की व्यापक स्तर पर आलोचनाएं भी हुईं. परिवार वालों को लिखी चिट्ठी में कहा गया है कि वेलफेयर के पैसे वापस करें. यह पत्र 2011 में शहीद हुए जवान के भाई को लिखा गया है जिसमें अतिंम संस्कार में किये गये खर्च को लौटाने के लिए कहा गया है. इस पत्र में लिखा गया है शहीद की अंतिम यात्रा के लिए वेलफेयर फंड में उनके परिवार को दस हजार रुपये दिये गये थे. इस राशि को अबतक वापस नहीं किया गया है.
Advertisement
छत्तीसगढ में शहीद के परिजन से मांगे गये कफन के पैसे, खबर के मीडिया में आने के बाद बदला निर्णय
रायपुर :नक्सली हमले में शहीद हुए जवान के अंतिम संस्कार के लिए उनके परिजनों को दिये गये 10 हजार रुपये को प्रशासन द्वारा वापस मांगने के बाद छत्तीसगढ में विवाद खडा हो गया. इस मांग की व्यापक स्तर पर आलोचनाएं भी हुईं. परिवार वालों को लिखी चिट्ठी में कहा गया है कि वेलफेयर के पैसे […]
नियम के अनुसार अगर वेलफेयर फंड से पुलिस कर्मियों और उनके परिवार वालों को जरूरत के वक्त राशि दी जाती है तो अनुकंपा नियुक्ति के बाद पैसे वापस ले लिये जाते है. इस पूरे मुद्दे पर कांग्रेस ने निराशा जताते हुए कहा यह शहीदों का अपमान है. दूसरी तरफ विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ने इसे छोटी सी चूक बताया है. इस खबर के मीडिया में आने के बाद पुलिस मुख्यालय ने फैसला लिया है कि खर्च की गयी राशि वापस नहीं ली जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement