नयी दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने आसाराम बापू के मुद्दे पर आज यह कहते हुए एक बार फिर भाजपा पर निशाना साधा कि वह मलिन बस्तियों में रहने वाले बलात्कारियों के लिए तो मौत की सजा मांगती है जबकि छेड़छाड़ या बलात्कार करने वाले फर्जी संतों के लिए माफी की मांग करती है.
सीधे तौर पर आसाराम का जिक्र किए बगैर कांग्रेस महासचिव ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, भाजपा हमेशा खुद को ही मात देती है. मलिन बस्तियों में रहने वाले बलात्कारियों के लिए तो मौत की सजा मांगती है जबकि छेड़छाड़ या बलात्कार करने वाले फर्जी संतों के लिए माफी की मांग करती है. क्या तर्क है ? कल भी सिंह ने भाजपा पर इस मुद्दे में दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाया था.
कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता राज बब्बर ने एक संवाददाता सम्मेलन में भी ऐसे कई संकेत दिए कि भाजपा स्वयंभू बाबा आसाराम का समर्थन कर रही है.बब्बर ने कहा कि 16 दिसंबर 2012 को हुई सामूहिक बलात्कार की घटना के बाद एक खास पार्टी के नेताओं ने दोषियों के खिलाफ मौत की सजा तक की मांग की थी पर अब नेता प्रतिपक्ष की तरफ से एक शब्द तक सुनने को नहीं मिला है. बब्बर ने इस बयान में सुषमा स्वराज की ओर इशारा किया.