24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंगल पर जीवन की उम्मीदें बढ़ीं, सतह पर जल के द्रवित अवस्था में होने की संभावना

लंदन : मंगल ग्रह पर जीवन की उम्मीदें बढ़ती जा रही हैं. नासा के क्यूरोसिटी रोवर से मिले नये आंकड़ों के अनुसार मंगल की सतह के पास जल द्रवित अवस्था में मौजूद हो सकता है. लाल ग्रह के बारे में यह नया खुलासा है.अनुसंधानकर्ता लंबे समय से मंगल पर ठोस अवस्था में जल के होने […]

लंदन : मंगल ग्रह पर जीवन की उम्मीदें बढ़ती जा रही हैं. नासा के क्यूरोसिटी रोवर से मिले नये आंकड़ों के अनुसार मंगल की सतह के पास जल द्रवित अवस्था में मौजूद हो सकता है. लाल ग्रह के बारे में यह नया खुलासा है.अनुसंधानकर्ता लंबे समय से मंगल पर ठोस अवस्था में जल के होने की बातें कहते रहे हैं. लेकिन क्यरोसिटी से मिले आंकड़े पर किये गये अनुसंधान से पता लगा है कि मंगल की सतह के पास जल के द्रवित अवस्था में होने की संभावना है.

इसके पीछे यह तर्क दिया जा रहा है कि मंगल की मिट्टी में पर्कलोरेट नाम का तत्व मिला है जो जमाव बिंदु को कम कर देता है ताकि जल जमकर बर्फ ना बने बल्कि द्रवित अवस्था में रहे.यूनिवर्सिटी ऑफ कोपनहेगन के नील्स बोर इंस्टीट्यूट के सहायक प्रोफेसर और मार्स गु्रप के प्रमुख मोर्टन बो मैडसेन ने कहा, हमने मिट्टी में कैल्शियम पर्कलोरेट नाम का पदार्थ पाया है जो सही स्थितियों में वातावरण से जल वाष्प अवशोषित कर लेता है.

उन्होंने कहा कि रात होने पर वातावरण के कुछ जल वाष्प बर्फ के रुप में मंगल की सतह पर संघनित हो जाते हैं लेकिन कैल्शियम पर्कलोरेट बहुत अवशोषक होता है और जल के साथ एक नमकीन विलयन का निर्माण करता है ताकि जमाव बिंदु गिर जाये और बर्फ द्रव में बदल जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें