24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केवल दलितों के नेता नहीं थे डॉ. भीमराव अंबेडकर : सुशील कुमार शिंदे

इंदौर : संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर को केवल दलित समुदाय का नेता बताकर देश के प्रति उनके योगदान को कम आंके जाने पर आपत्ति जताते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुशील कुमार शिंदे ने आज कहा कि अंबेडकर समाज के हर तबके के नेता थे. शिंदे, अम्बेडकर की 124 वीं जयंती के मौके पर नजदीकी […]

इंदौर : संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर को केवल दलित समुदाय का नेता बताकर देश के प्रति उनके योगदान को कम आंके जाने पर आपत्ति जताते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुशील कुमार शिंदे ने आज कहा कि अंबेडकर समाज के हर तबके के नेता थे.
शिंदे, अम्बेडकर की 124 वीं जयंती के मौके पर नजदीकी कस्बे महू स्थित उनकी जन्मस्थली पहुंचे और संविधान निर्माता के स्मारक पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये. इससे पहले, उन्होंने इंदौर में संवाददाताओं से कहा, ‘अम्बेडकर को केवल दलितों का नेता बताया जाना बिल्कुल ठीक नहीं है. उन्होंने देश का संविधान बनाया था और वह समाज के हर समुदाय के नेता थे.’ पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस अम्बेडकर की वर्ष 2016 में पडने वाली 125 वीं जयंती के मद्देनजर अगले एक साल तक अलग. अलग कार्यक्रमों के जरिये संविधान निर्माता को याद करेगी.
शिंदे ने एक सवाल पर भाजपा के इस आरोप को खारिज किया कि कांग्रेस ने दलित समुदाय को महज वोट बैंक के रुप में इस्तेमाल किया और इस वंचित तबके के हितों की अनदेखी की.उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस दलित समुदाय समेत हर तबके के हित में काम करती है.
शिंदे ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के राजनीति से लम्बे अवकाश के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘वरिष्ठ कांग्रेस नेता एके एंटनी पहले ही बता चुके हैं कि राहुल 19 अप्रैल को दिल्ली के रामलीला मैदान में पार्टी की आयोजित किसान रैली में शामिल होंगे.’ उन्होंने पलटकर सवाल किया, ‘आखिर कांग्रेस उपाध्यक्ष पर इतना ध्यान केंद्रित क्यों किया जा रहा है. अगर हमारे उपाध्यक्ष फिलहाल अवकाश पर हैं, तो हमारी अध्यक्ष सोनिया गांधी सक्रिय हैं. दूसरी पार्टियों के उपाध्यक्षों के अवकाश पर बाहर जाने पर हम तो उनके बारे में सवाल नहीं करते. हमारे उपाध्यक्ष के बारे में इतने सवाल करना गलत नीयत दिखाता है.’
शिंदे ने नरेंद्र मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि वह पाकिस्तान और चीन की पडोसी सीमाओं से भारतीय सरहदों पर होने वाला अतिक्रमण रोकने में नाकाम रही है. उन्होंने कटाक्ष किया, ‘मोदी ने पिछले लोकसभा चुनावों से पहले देश की जनता से इतने वादे किये कि वह भूल भुलैया में पड गयी. अब मोदी अपने वादे पूरे किये बगैर विदेश यात्रएं कर रहे हैं. इस बात की तुलना की जानी चाहिये कि मोदी और उनके पूर्ववर्ती प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अपने कार्यकाल के दौरान कितनी विदेश यात्रएं कीं.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें