नयी दिल्ली : नयी दिल्ली से सटे नोएडा शहर में फेसबुक द्वरा किए गए प्यार में प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की जान ले ली. युवती के भाई ने कोतवाली सेक्टर-20 में हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है. शहर के एक गेस्ट हाउस में प्रेमी ने फैशन डिजाइनर प्रेमिका की हत्या कर दी और भाग निकला. बुधवार दोपहर बाद कमरे में युवती का शव मिला. उसके मुंह से झाग निकल रहा था. आशंका जताई जा रही है कि जहर देकर उसकी हत्या की गई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज व अन्य पहलुओं से मामले की जांच कर रही है.
मूल रूप से बर्रा (कानपुर) की रहने वाली 28 वर्षीया लुबना महमूद सेक्टर-27 स्थित पीजी में रहती थी. वह सेक्टर-26 स्थित एक एक्सपोर्ट हाउस के ऑफिस में बतौर फैशन डिजाइनर कार्यरत थी. मंगलवार देर शाम को वह अपने मित्र पनवेल (मुंबई) निवासी शहबाज एम देशमुख के साथ सेक्टर-27 के रूबीकॉन रेजीडेंसी में आई थी. साढ़े छह बजे दोनों ने कमरा बुक कराया. रात साढ़े दस बजे रात को शहबाज चला गया.
बुधवार दोपहर तक जब कमरे से कोई बाहर नहीं निकला, तब गेस्ट हाउस के मैनेजर ने कमरे का दरवाजा खोला. लुबना कमरे के अंदर बेड पर पड़ी हुई थी और मुंह से झाग निकल रहा था. सूचना मिलने के बाद तुरंत मौके पर पहुंची और अस्पताल ले गई, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
फेसबुक पर हुई थी दोस्ती
लुबना व शहबाज की दोस्ती एक साल पहले फेसबुक पर हुई थी. दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. शहबाज हर सप्ताह नोएडा प्रेमिका से मिलने आता था. कुछ महीने पहले शहबाज की नौकरी चली गई थी. बताया जा रहा है कि कुछ महीने बाद उनकी शादी भी होने वाली थी.