रिटायरमेंट के करीब पहुंच चुके सरकारी बाबुओं के लिए खुशखबरी. जितने दिन जीयेंगे, उतना ज्यादा पेंशन मिलेगा. 80 साल की उम्र पार कर लेनेवाले ब्यूरोक्रेट्स को ‘अतिरिक्त पेंशन’ मिलेगा, तो शतायु का मासिक पेंशन डबल हो जायेगा. इस योजना से भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय पुलिस सेवा और भारतीय वन सेवा में सेवा देनेवाले अधिकारी 37 अन्य केंद्रीय सेवा के सरकारी कर्मचारियों को भी इस योजना के तहत लाभ दिया जायेगा.
इससे कम से कम 10 साल तक सेवा देनेवाले अधिकारियों को प्रति माह न्यूनतम 3,500 और अधिकतम 45,000 रुपये का लाभ होगा. अभी हाल ही में कार्मिक मंत्रलय ने आइएएस, आइपीएस और आइएफएस के अलावा अन्य केंद्रीय सेवा के अधिकारियों को लाभ पहुंचाने के लिए अखिल भारतीय सेवा (मृत्यु सह सेवानिवृत्ति लाभ) कानून में संशोधन को मंजूरी दी है. संशोधन के बाद उम्र के आधार पर रिटायर्ड अफसरों की ग्रेडिंग की जायेगी और उसी के आधार पर उनका पेंशन भी निर्धारित किया जायेगा. नये नियम के मुताबिक, 80 साल की उम्र पार करते ही मासिक पेंशन में 20 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी जायेगी. 85 साल की उम्र में अधिकारी 30 फीसदी और 90 साल के बाद 40 फीसदी अतिरिक्त पेंशन के अधिकारी होंगे. 95 साल की उम्र पार करने के बाद 50 फीसदी अतिरिक्त पेंशन के हकदार होंगे.
कोई रिटायर्ड अधिकारी 100 साल से अधिक जीता है, तो पेंशन की राशि 100 फीसदी बढ़ जायेगी. यानी उनका पेंशन दोगुनी हो जायेगी. विभिन्न वेतन आयोगों की सिफारिशों के आधार पर यह फैसला लिया गया है.