रायपुर: छत्तीसगढ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में नक्सली हमले में मारे गए पुलिस कर्मियों के शव पुलिस दल ने बरामद कर लिया है.राज्य में नक्सल मामलों के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आरके विज ने आज यहां पीटीआई भाषा को बताया कि शनिवार को सुकमा जिले के पोलमपल्ली थाना क्षेत्र के अंतर्गत पिडमेल गांव के जंगल में शहीद सात पुलिसकर्मियों का शव पुलिस ने बरामद कर लिया है.
विज ने बताया कि नक्सली हमले के बाद पुलिस ने घायलों को सुरक्षित निकाल लिया था लेकिन शहीद जवानों के शव घटनास्थल पर ही थे. आज शवों को बाहर निकालने की कार्रवाई की गई. कडी सुरक्षा के बीच पुलिस दल ने आज शवों को घटनास्थल से लगभग 12 किलोमीटर दूर कांकेर लंका शिविर तक पहुंचाया.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि कांकेर लंका से शवों को हेलीकाप्टर से बस्तर जिले के मुख्यालय जगदलपुर ले जाया जाएगा जहां उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी.छत्तीसगढ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के पोलमपल्ली थाना क्षेत्र में शनिवार को पुलिस दल पर नक्सलियों ने घात लगाकर हमला कर दिया था. इस हमले में एसटीएफ के प्लाटून कमांडर शंकर राव, प्रधान आरक्षक रोहित सोरी, प्रधान आरक्षक मनोज बघेल, प्रधान आरक्षक मोहन उइके, आरक्षक राजकुमार मरकाम, आरक्षक किरण देशमुख और आरक्षक राजमन नेताम शहीद हो गए थे. वहीं 10 पुलिसकर्मी घायल हो गये.
नक्सल प्रभावित इलाके में हुई इस घटना के बाद पुलिस दल ने अपने घायल साथियों को बाहर निकाल लिया था. बाद में आज पुलिस दल ने शहीद जवानों के शव निकालने की कार्रवाई शुरु की.
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक घटनास्थल में बारिश और कठिन भौगोलिक परिस्थिति की वजह से शवों तक पहुंचने में कठिनाई हुई. घटना के दौरान नक्सलियों ने पुलिस के हथियार भी लूट लिए थे.इससे पहले आज राज्य के गृहमंत्री रामसेवक पैकरा, स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप, पुलिस महानिदेशक ए एन उपाध्याय सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी जगदलपुर पहुंचे और घालय जवानों से मुलाकात की.
घटना में घायल तीन जवानों का इलाज जगदलपुर के महारानी अस्पताल में तथा सात जवानों का इलाज रायपुर के अस्पताल में किया जा रहा है. राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री रमन सिंह भी जगदलपुर के लिए रवाना हो गए हैं.