तिरुवनंतपुरम : दूसरे राज्यों में पार्टी के लिए एक आदर्श स्थापित करते हुए केरल में कांग्रेस पहली राज्य इकाई होगी जिसके विकास अध्ययन के लिए एक अकादमिक परिसर होगा और एआईसीसी अध्यक्ष सोनिया गांधी नेय्यार में सात सितंबर को इसका उद्घाटन करेंगी.
केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रायोजित राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ डेवलपमेंट स्टडीज नामक यह संस्थान अकादमिक तौर पर एक स्वायत्त केंद्र होगा. केपीसीसी अध्यक्ष रमेश चेन्नीतला के मुताबिक परिसर का खुलना राज्य में पार्टी के इतिहास में एक मील का पत्थर और एक अनूठा कदम होगा क्योंकि पहली बार देश में किसी पीसीसी ने अत्याधुनिक अकादमिक क्षेत्र में इस तरह की पहल की है.
संस्थान के अध्यक्ष चेन्नीतला ने कहा कि विकास राजनीति और अर्थशास्त्र संबंधी विषय पर यहां शोध की सुविधा के साथ ही परिसर पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए लघु अवधि और दीर्घावधि कार्यशाला और प्रशिक्षण कार्यक्रमों का भी आयोजन करेगा.
तिरुवनंतपुरम से 25 किलोमीटर दूर नेय्यार बांध के निकट स्थापित पांच एकड़ के इस परिसर में अध्ययन केंद्र, पुस्तकालय, सेमिनार आदि की भी सुविधाएं होगी.