नयी दिल्लीः केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी के सिंह ने मीडिया को प्रेस्टीच्यूट कहे जाने के अपने विवादास्पद बयान पर आज प्रेस काउंसिल को एक चिट्ठी लिखी है. श्री सिंह ने चिट्ठी में कहा है कि उनके बयान को गलत ढंग से लिया गया.
उनका बयान पूरी मीडिया नहीं बल्कि एक खास सेक्शन के लिए कहा था. उनके इस सफाई पर मीडिया जगत ने गंभीर आपत्ति जतायी है. एक चैनल के संपादक ने कहा कि वी के सिंह को या तो उस शब्द का मतलब नहीं पता या फिर वे पूरी मीडिया को कटघरे में खड़ा करना चाहते हैं.
गौरतलब है कि विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ने ट्वीट करके ट्वीट करके मीडिया को ‘Presstitutes’ करार दिया है. उनके इस बयान के बाद मीडिया जगत के अलावा कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियों ने भी उनकी घोर आलोचना की. कांग्रेस ने तो उनके इस्तीफे की मांग कर डाली. इसके पहले भी वी के सिंह से जब यमन राहत अभियान के अनुभव के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि यह पाकिस्तान दिवस के समारोह में जाने से कम रोमांच वाला अनुभव था.