नई दिल्ली : कोयला ब्लॉक आवंटन से संबंधित गायब फाइलों पर मचे होहल्ले के बीच केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) ने सीबीआई के निदेशक रंजीत सिन्हा के साथ बैठक बुलाई है जिसमें इस मुद्दे पर विचार विमर्श किया जाएगा.सतर्कता आयुक्त आर श्री कुमार ने यहां एक कार्यक्रम के मौके पर अलग से संवाददाताओं से कहा, ‘‘सीबीआई के निदेशक की सीवीसी के साथ गुम फाइलों पर बैठक तय की गई है.’’
दिल्ली-एनसीआर शाखा के लिए सतर्कता अध्ययन केंद्र के उद्घाटन के बाद श्रीकुमार ने कहा कि आयोग इस मुद्दे पर विस्तार से विचार विमर्श करेगा और उसी के आधार पर भविष्य की कार्रवाई तय करेगा. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यह बैठक अगले सप्ताह के शुरु में होगी.
सूत्रों ने कहा कि आयोग सीबीआई से पूछेगा कि क्या गायब फाइलों मामले की जांच को प्रभावित कर रही हैं या कर सकती हैं. सीबीआई ने गत 14 अगस्त को कोयला मंत्रालय को पत्र लिखकर कहा था कि कोयलाब्लॉकआवंटन से संबंधित 225 फाइलें और दस्तावेज अभी तक उसे नहीं सौंपे गए हैं. इनमें से 167 फाइलें 2004 से पहले की हैं, जब राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार सत्ता में थी.