Advertisement
दिल्ली के रोहिणी दक्षिणी थाने में में दो लडकियों की पुलिस ने बेरहमी से पिटाई की, तीन सस्पेंड
नयी दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा के भले ही लाख दावे किये जायें, लेकिन वे यहां थानों में भी सुरक्षित नहीं हैं. राजधानी के रोहिणी थाने में पुलिस ने दो लडकियों को पूछताछ के लिए बुलाया था और उनकी बेरहमी से पिटाई कर दी. ये लडकियां वहां पूछताछ के लिए मंगोलपुरी […]
नयी दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा के भले ही लाख दावे किये जायें, लेकिन वे यहां थानों में भी सुरक्षित नहीं हैं. राजधानी के रोहिणी थाने में पुलिस ने दो लडकियों को पूछताछ के लिए बुलाया था और उनकी बेरहमी से पिटाई कर दी. ये लडकियां वहां पूछताछ के लिए मंगोलपुरी से लायी गयीं थी. इस मामले में आम आदमी पार्टी की नेता अलका लांबा ने आज यहां एक प्रेस कान्फ्रेंस की और दोषी पुलिस कर्मियों को बरखास्त करने की मांग की.
पीडित युवतियों ने बताया कि रोहिणी दक्षिणी थाने की पुलिस उन्हें छह महीने पुराने मामले में पूछताछ के लिए ये गयी थी और उनकी जम कर पिटाई की. थाने के सब इंसपेक्टर राजबीर व दो महिला पुलिसकर्मियों ने उनकी पिटाई की. इस मामले में तीनों को सस्पेंड कर दिया गया है.
पीडित लडकियों ने यौन शोषण का भी आरोप लगाया और बेहद अपमानजनक अपशब्द पुलिस द्वारा कहे जाने की बात भी बतायी. लडकियों का कहना है कि उन्हें पूछताछ के लिए कई बार थाने बुलाया गया है. दोनों लडकियों का अंबेडकरनगर में इलाज चल रहा है. मामले की विभागीय जांच शुरू कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement