24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य कारण से भाजपा कार्यकारिणी को लालकृष्ण आडवाणी नहीं करेंगे संबोधित

बेंगलुरु : भाजपा की यहां चल रही कार्यकारिणी की बैठक के आज दूसरे दिन पार्टी भूमि अधिग्रहण जैसे मुद्दे पर गंभीरता से विचार मंथन कर रही है. पार्टी द्वारा इस संबंध में एक प्रेजेंटशन भी दिया जा रहा है. वहीं, अब लगभग यह स्पष्ट हो गया है कि लालकृष्ण आडवाणी भाजपा कार्यकारिणी को संबोधित नहीं […]

बेंगलुरु : भाजपा की यहां चल रही कार्यकारिणी की बैठक के आज दूसरे दिन पार्टी भूमि अधिग्रहण जैसे मुद्दे पर गंभीरता से विचार मंथन कर रही है. पार्टी द्वारा इस संबंध में एक प्रेजेंटशन भी दिया जा रहा है. वहीं, अब लगभग यह स्पष्ट हो गया है कि लालकृष्ण आडवाणी भाजपा कार्यकारिणी को संबोधित नहीं करेंगे. इसका कारण स्वास्थ्य कारणों को बताया जा रहा है.
उल्लेखनीय है कि कल ही पार्टी ने लालकृष्ण आडवाणी से बातचीत करने की जिम्मेवारी पार्टी के दो बडे नेताओं को वेंकैया नायडू व अनंत कुमार को जिम्मेवारी दी गयी थी.
शुक्रवार को मीडिया में यह अटकलें जोर शोर से उठ रही थीं कि लालकृष्ण आडवाणी कार्यकारिणी को संबोधित करेंगे या नहीं. हालांकि कल ही कार्यकारिणी के एजेंडे के अनुसार, यह साफ हो गया था उनका नाम संबोधित करने वालों की सूची में नहीं है. बावजूद इसके उनकी वरिष्ठता को ध्यान में रखते हुए यह कहा जा रहा था कि उनका अनौपचारिक संबोधन पार्टी कार्यकारिणी में होगा.
इस बीच खबर है कि आज पार्टी के तीन वरिष्ठ नेता गृहमंत्री राजनाथ सिंह, वित्तमंत्री अरुण जेटली व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी कार्यकारिणी को संबोधित करेंगे. ये तीनों नेता भूमि अधिग्रहण के मुद्दे पर नेताओं व कार्यकताओं को ठोस संदेश देंगे. जबकि अंत में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें